अन्य

डीएम दीपा रंजन कस्तूरबा को देख भौंचक – सुधार के सख्त निर्देश


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा।डीएम दीपा रंजन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महुआ का औचक में भौंचक रह गई। शायद सोचने को मजबूर हो गई कि ऐसी निकम्मी व्यवस्था से कैसे होगा शिक्षार्थियों का कल्याण। उन्होंने विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं हास्टल कक्ष, कक्षायें, किचेन एवं भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, शौचालय, सीसीटीवीकैमरों के संचालन आदि का गहनता से निरीक्षण किया। कक्षा 8 की बालिकाओं से सूर्य ग्रहण एवं चन्द्र ग्रहण तथा सौर्य मण्डल में कितने ग्रह हैं आदि प्रश्न पूंछे पर जवाब में ग्रहण मिला। बताया गया कि भूगोल एवं अंग्रेजी के शिक्षक विद्यालय में तैनात नही हैं।

उन्होंने कक्षा 6 की छात्राओं को हिन्दी भाषा का और अधिक ज्ञान करानें को कहा। कम्प्यूटर संचालन में शून्यता मिली। पंजीकरण, उपस्थिति रजिस्टर, इन एवं आउट रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों को चेक किया। सब में गड़बड़ मिली। भोजन की गुणवत्ता को परखा। गुणवत्तायुक्त मसालों एवं खाद्य सामाग्री ही उपयोग में लानें के निर्देश दिये। अग्निशमन यंत्रों को लगवाकर इसके संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिलानें के निर्देश दिये। विद्यालय में समुचित प्रकाश व्यवस्था एवं छात्राओं को सर्दी से बचाव हेतु गंभीर होने को कहा।