अन्य

डीएम दीपा रंजन करायेगी जनम -जनम का साथ गूंजे की विवाह शहनाई।


संवाद/विनोद मिश्रा


बांदा। डीएम दीपा रंजन “एक दूजे के लिये शहनाई की गूंज औऱ धूम” करायेगी। “सामूहिक विवाह” का यह आयोजन 14 दिसंबर को राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में होगा। कन्यादान का महादान कार्यक्रम की खुशनुमा माहौल की भीनी -भीनी खुशबू इस अवसर पर तरंगें लेंगी। डीएम दीपा रंजन नें इस सामूहिक विवाह के आयोजन एवं व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना दिनांक 14 दिसंबर को राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय के प्रांगण में होगा।

इस मांगलिक कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतें मटौंध, तिन्दवारी, बबेरू, ओरन, बिसण्डा एवं नरैनी को निर्देश दे दिया है कि वह सब लाभार्थियों का पुनः सत्यापन कर इस आशय का प्रमाण पत्र अपने अधीनस्थ जांचकर्ता अधिकारी एवं स्वयं के हस्ताक्षर से निर्गत करें कि चयनित लाभार्थी योजनान्तर्गत पात्र है।इनकी शादी पूर्व में नहीं हुयी।

यह सूचना जिला समाज कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त वैवाहिक जोडों को वैवाहिक स्थल लाने व कार्यक्रम के बाद उन्हें वापस ले जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था अपने संसाधनों से सुनिश्चित करेंगे। पंडित से लेकर भोजन -पानी ,सफाई ,एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भी डीएम नें अभी से संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी है।