अन्य

तीसरे दिन भी जीएसटी टीम के छापे की अफवाह से बाजार हुए बंद

संवाद। नूरूल इस्लाम

गुरुवार को बाजार में दिन भर रही अफरा-तफरी दुकानों के शटर गिराकर इधर-उधर हटते दिखाई दिए व्यापारी

कासगंज। जनपद में शहर कासगंज, सहावर ,अमापुर,सोरों,सिढपुरा ,गंजडुंडवारा ,पटियाली में आज बाजार में तीसरे दिन गुरुवार की दोपहर उस समय हड़कंप मंच गया।जब स्थानीय दुकानदारों को जीएसटी टीम के आने की सूचना मिली। जिसके चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। बाजार बंद होने से सामान लेने आए ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में पता चला कि टीम नही आई है। तब जाकर दुकाने खुली। इस दौरान छोटे, बडे, सभी व्यापारियों में खौफ का आलम रहा। हालंकि पूरे दिन जीएसटी टीम अमांपुर कस्बा में नही पहुंची। जीएसटी धारक दुकानदार हो या बिना जीएसटी वाले सब टीम के डर से दुकाने बंद कर निकल गए। छापेमारी के डर से अधिकतर सीमेंट, कपड़ा, ज्वैलर्स, रेडीमेड, आयरन स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक की दुकाने बंद रही।