आगरा में उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों में हुआ घमासान
40 जिलों के पहलवानों के साथ तीन छात्रावास के पहलवानों ने दिखाए दांवपेच
जिला कुश्ती संघ आगरा के द्वारा हो रहा है प्रदेश स्तरीय आयोजन
आगरा । ताज नगरी में पहली बार उत्तर प्रदेश स्टेट चैंपियनशिप सब जूनियर बालक बालिका अंडर-17 कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आरपीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में हो रहा है। कुश्ती प्रतियोगिता में 40 जिलों के हजारों पहलवान अपने दांवपेच दिखा कर दर्शकों की तालियां बटोर रहे हैं। कुश्ती दंगल के भव्य आयोजन का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबीता चौहान समाज सेविका डॉक्टर बीना लवानिया, ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु का ताल के संत बाबा प्रीतम सिंह और प्राचीनतम कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से पहलवानों में ताकत भरने वाले इष्ट देव वीर बजरंग बली की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के संरक्षक राजकुमार चाहर, जिला अध्यक्ष नितेश शर्मा, विकास भारद्वाज, देवेंश शुक्ला, मदन मोहन शर्मा, कुश्ती संघ के महासचिव नेत्रपाल, सहित पदाधिकारियों और गणमान्य लोग मौजूद रहे।वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन के बाद जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का फूल और पटका पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेल में कभी कोई हारता नहीं है खेल सीखने की भावना से खेला जाता है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और हर तरह के खेल मैं सरकार के सहयोग से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।कार्यक्रम के अतिथियों का अतिथि देवो भव परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के निर्देशन में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में मेरठ गोरखपुर और सैफई के छात्रावास के पहलवान भी भाग लें रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आने वाले पहलवानों का आगमन 7 दिसंबर से शुरू हो गया था। 3 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 40 जिलों के पहलवानों के अलावा छात्रावासों के पहलवान भी दांवपेच दिखा रहे हैं।
इन वर्ग के पहलवान दिखा रहे दांवपेच
बालक वर्ग फ्री स्टाइल में 45 , 48, 51,55, 60, 65, 71, 80, 92, और 110 किलोग्राम भार वर्ग में पहलवान प्रतियोगिता में सहभागिता कर रहे हैं। प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बालिका वर्ग में 40, 43, 46, 49 55 57 6165 79 और 76 किलोग्राम भार वर्ग की पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। जिला कुश्ती संघ की ओर से प्रदेश भर से आने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों ,पहलवानों के रहने खाने का विशेष इंतजाम प्रदेश कुश्ती संघ के मानकों के अनुसार किया गया है।
इनकी रही मौजूदगी
प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन जिला कुश्ती संघ के जिलाध्यक्ष नितेश शर्मा, उपाध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव लेफ्टिनेंट नेत्रपाल सिंह, विकास भारद्वाज, राजीव सोही , बने सिंह पहलवान, शिवराम चाहर, रंगलाल गौतम, देवेंद्र चाहर अजय चाहर, देवेश शुक्ला, क्रिकेटर केके शर्मा समाजसेवी शीतल अग्रवाल, हनी ठाकुर, पुष्पेंद्र कोच कलुआ ठाकुर मनोज रावत अरविंद शर्मा मनीष शर्मा सजल भारद्वाज वरुण सिकरवार नवल किशोर अमलेश बघेल प्रबंध बघेल प्रणव ठाकुर अर्जुन उदैनिया, पुरुषोत्तम पहलवान , सहित जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।