अन्य

डीजल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करने पर आरोपियों ने लगभग 6 माह में 70 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अज़मेर । नसीराबाद सहित अन्य क्षेत्रो में रात्रि के समय होटल, ढाबे और सड़क किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के 6 आरोपियों को सदर पुलिस थाना ने गिरफ्तार करने की सफलता हासिल कर ली। उनके कब्जे से एक स्कॉर्पियो, मारुति वैन, खाली जरीकेन, पाइप, कीमा आदि बरामद किए। प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने बीते 6-7 माह में 70 से 80 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है।

पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि 7 दिसंबर 2022 रात्रि 9.50 को सदर बाजार निवासी राजकुमार पुत्र गणपतलाल जिंदल ने मोहम्मद इमरान और शहजाद के साथ आकर एक लिखित रिपोर्ट सदर पुलिस थाना को दी कि दिलवाड़ा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रॉली रिपेयरिंग, वाहन मरम्मत आदि की दुकानें हैं। जहां पर उसकी दो गाड़ियां भी खड़ी थी। ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी दो गाड़ीयों में से 550-600 लीटर डीजल रात को लगभग 3 से 3.45 बजे के आसपास डीजल चोरी कर लिया गया। गाड़ी की केबिन से कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सामान भी चोरी हो गए। सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान आरंभ कर दिया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, एएसपी घनश्याम शर्मा, डीवाईएसपी पूनम, सदर पुलिस थानाधिकारी हेमराज सिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन करके अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई। गश्त के दौरान सुबह लगभग 5 बजे एक स्कॉर्पियो और मारुति वैन दिखाई दी। उनको रूकवाने की कोशिश की मगर स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गई और मारुति वैन को रुकवाकर जांच की तो उसमें सवार 6 व्यक्ति से पूछताछ की। लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। उनसे स्कॉर्पियो के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश निवासी चेतन चावरे की है। स्कॉर्पियो की तलाश शुरू की गई तो पचमंता बनेवड़ा के जंगलों में स्कॉर्पियो मिल गई और मौके से चेतन चावरे फरार हो गया। आरोपियो से पूछताछ की गई तो 5 दिसंबर की रात्रि को दिलवाड़ा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से डीजल चोरी करना कबूल कर लिया। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और स्कॉर्पियो व वैन जप्त कर ली। गिरफ्तार मुलजिमों ने 6 दिसंबर की रात्रि में श्रीनगर थाना क्षेत्र के हाईवे पर करीब 300 लीटर डीजल चोरी सहित आसपास के क्षेत्र में हाईवे से करीब 70-80 अन्य वारदातें करना कबूल किया। गिरफ्तार मुलजिमों और फरार मुलजिम चेतन चावरे के खिलाफ पूर्व में चोरी लूट आर्म्स एक्ट सहित कई प्रकरण दर्ज है। उन्हें अप्रैल 2022 में पुलिस थाना सेज जिला जयपुर में डीजल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।