आगरा ,दाऊ दयाल महिला (पी॰जी॰) कॉलेज, फिरोजाबाद द्वारा आयोजित स्व. दाऊदयाल जी स्मृति, अर्न्तमहाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में बैकुण्ठी देवी कन्या महाविद्यालय आगरा की छात्रा शिप्रा व स्वाति यादव ने सर्वाधित अंक प्राप्त किये। विभिन्न महाविद्यालयों से 10 टीमों ने भाग लिया। महाविद्यालय की टीम प्रथम रही और श्री दाऊ दयाल जी स्मृति अर्न्तमहाविद्यालयीय चल-वैजयन्ती प्राप्त हुई। साथ ही दोनों छात्राओं को टैबलेट भी पुरस्कार में मिले।
वाद-विवाद का विषय था “तकनीकी संसाधनों से सामाजिकता का हनन हुआ है“। विषय के पक्ष में स्वाती यादव और विपक्ष में शिप्रा ने भाग लिया।
टीम मैनेजर डॉ॰ एकता समाजशास्त्र व डॉ॰ वंदना कौशिक शिक्षाशास्त्र थीं। इस उपलब्धी पर प्राचार्या प्रोफेसर पूनम सिंह ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और महाविद्यालय का नाम रोशन करने के लिये छात्राओं को आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की वाद-विवाद समिति की वरिष्ठ प्रोफेसर नसरीन बेगम ने छात्राओं को इसी जोश और मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित किया।