03 अभियुक्त गिरफ्तार,1 लाख 50 हजार रुपये के जाली नोट व नोट छापने का सिक्योरिटी पेपर बरामद
मथुरा ,पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा सुदेश गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्लेट फार्म नं. 04 रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से जाली नोटों का अबैध कारोबार करने वाले संगठित अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 500-500 रुपये के 300 जाली नोट (01 लाख 50 हजार रुपये), अर्द्ध निर्मित जाली नोट व नोट छापने का सिक्योरिटी पेपर बरामद किया गया । बरामद करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा द्वारा 25000/-रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरुष्कृत किया जायेगा ।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण*
1.कलीमुल्ला काजी पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी वार्ड न0 06 खटीकों का मोहल्ला चौथ का बरवाड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा जनपद सवांई माधोपुर (राजस्थान) उम्र 37 वर्ष
2.मोहम्मद तकीम उर्फ तकी पुत्र रईसुददीन निवासी मो0 छत्रपुरा तालाब आईप्पा मन्दिर के पास विज्ञान नगर थाना विज्ञान नगर जनपद कोटा (राजस्थान) उम्र 26 वर्ष
3.धर्मेन्द्र पुत्र रामअवतार निवासी वसवार मजदिया थाना कुरुसेला जिला कटिहार पटना (बिहार) उम्र 27 वर्ष ( कोच अटैण्डर)
*नाम व पता वाँछित अभियुक्त गण*
1.सनाउल पुत्र अज्ञात निवासी कलईचक जिला मालदा, पश्चिम बंगाल
2.मुस्तफा पुत्र अज्ञात निवासी कलईचक मालदा जिला मालदा, पश्चिम बंगाल
3.जियाउल पुत्र अज्ञात निवासी कलईचक मालदा, पश्चिम बंगाल
4.सलीम पुत्र अज्ञात निवासी सूजापुर मालदा, पश्चिम बगांल
5.रौनक उर्फ मुकेश पुत्र अमरनाथ सिंह निवासी ग्राम सृष्टि थाना चौबेपुर जनपद बनारस
6. GUANGZHOU BONEDRY CO. LIMITED कम्पनी (चीन)
7.अन्य अज्ञात अभियुक्त गण ।
*गिरफ्तार का दिनांक व स्थान*
दिनांक 09.12.2022, प्लेट फार्म नं0 4 रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 ।
*बरामदगी विवरण*
1- 500-500 रुपये के 300 जाली नोट (1 लाख 50 हजार रुपये)
2-500-500 रुपये के 04 अर्द्ध निर्मित जाली नोट
3-2000 रुपये का 01 अर्द्ध निर्मित जाली नोट
4-36 सिक्योरिटी पेपर जिस पर हरे रंग का सिक्योरिटी थ्रिड लगा है जिस थ्रिड में भारत व RBI लिखा है तथा वाटर मार्क में गाँधी जी का फोटो मार्क है
5- 03 एंड्रॉयड मोबाइल
*पूँछताछ विवरण*
पूँछताछ करने पर कलीमुल्ला काजी ने बताया कि मैं पेशे से टैक्सी का काम करता हूँ मेरा चौथ का बरवाड़ा में मकान है। वर्ष 2018 में होटल निर्माण करने वाली लेबर के ठेकेदार सनाउल ने हमारा मकान लेबर के लिये किराये पर लिया था इसी दौरान मेरी मुलाकात सनाउल से हुयी तो उसने बताया कि हम लोग जाली करैंसी का एक संगठित गिरोह चलाते हैं जिससे हम लोगों को काफी मुनाफा होता है। मैं सनाउल के कहने पर मालदा पश्चिम बंगाल गया जहां सनाउल तथा उसके साथियों से भी मुलाकात हुयी जो नकली नोटों का कारोबार व्यापक स्तर पर भारत के अलग-अलग राज्यों में करते हैं उन लोगों ने मुझे कुछ जाली नोट दिये, जो आसानी से चल गये तो मैं भी जाली नोटों का काम करने लगा और अपने भान्जे मोहम्मद तकीम जो कि एक सिविल इंजीनियर है को भी इसमें शामिल कर लिया और हम लोग मिलकर यह काम व्यापक स्तर पर करने लगे। मालदा बहुत दूर होने के कारण मैने माल्दा के साथियों से कहा की इतनी दूर आने मैं परेशानी होती है तो मुझे सनाउल ने GUANGZHOU BONEDRY CO. LIMITED कम्पनी का नाम व मोबाइल नंबर देकर बताया कि तुम लोग ऑनलाइन नकली नोट छापने के लिये सिक्योरिटी पेपर मंगाकर वनारस में हमारे गिरोह के सदस्य रौनक उर्फ मुकेश को देकर नकली नोट ले लेना जोकि व्यापक स्तर पर जाली नोटों की खपत/छपाई करता है ,तुमको जाली नोट आसानी से मिल जायेंगे । उनके बताये अनुसार हम लोग WWW.Alibaba.com के माध्यम से GUANGZHOU BONEDRY CO. LIMITED कंपनी से ऑनलाइन सम्पर्क कर सिक्योरिटी पेपर प्राप्त कर, रौनक उर्फ मुकेश को देकर नकली नोट ले आते थे इसी दौरान रौनक उर्फ मुकेश ने बताया कि भारत के कई राज्यों के अलग-अलग जिलों में हमारे गिरोह के सक्रिय सदस्य है जो नकली नोट बाजार में सप्लाई करते हैं । आज हम लोग रौनक से नकली नोट लेकर आ रहे थे । अभियुक्त धर्मेन्द्र की संलिप्तता के बारे में बताया कि ट्रेन में यात्रा के दौरान मेरी मुलाकर ट्रेन के कोच अटैण्डर धर्मेन्द्र से हुई थी जोकि हमारे साथ मिलकर सिक्योरिटी पेपर व नकली करैंसी को एसी कोच के कम्पार्टमेंट में रखकर लाने ले जाने में मदद करता है और कोई भी हम लोगों पर शक नहीं करता, जिससे हम लोग आसानी से पुलिस से बचकर अन्य राज्यों में जाली नोटों की सप्लाई करते हैl ये नोट बिल्कुल असली जैसे दिखते हैं जिस पर कोई शक नहीं करता है, जिससे यह नोट बाजार में आसानी से चल जाते हैं । साहब इससे हम लोगों ने काफी धन अर्जित किया है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस* टीम
1.प्रभारी निरीक्षक विकास सक्सेना थाना जीआरपी मथुरा जं0
2.उ0नि0 सर्वेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
3.उ0नि0 जयदीप सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
4.है0का0 रवि शंकर थाना जीआरपी मथुरा जं0
5.कानि0 विपिन कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
6.कानि0 लोकेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
7.कानि0 सुरजीत सिंह थाना जीआरपी मथुरा जं0
8.कानि0 आनन्द कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
9.कानि0 कुंवरवीर सिंह सर्विलांस सेल जीआरपी आगरा