अन्य

सतगुरू बाबा हरदयाल के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव में अनेक आयोजन किये जायेंगे

संवाद -मो नज़ीर क़ादरी

सन्त समागम,गुरूग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ,सुखमनी पाठ,सत्संग प्रवचन,आम भण्डारा आदि होगा

 

अजमेर । ठठेरा चौक सिथत बाबा हरदयाल दरबार में सतगुरू बाबा हरदयाल बाबा सरनदास साहिब का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव दरबार के गद्वीनशीन महन्त आचार्य अशोक गाफिल के नेतत्व में आयोजित किया जायेगा।पूज्य सिन्धीपंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष किशोर विधानी ने बताया कि 09 जनवरी सोमवार को पुत्रदा एकादशी के अवसर पर सांयकाल 04.15 बजे से 06.00 बजे तक सन्तो महात्मओ के सत्संग प्रवचन और 06.30 बजे से श्री गुरू ग्रंथ साहिब के अखध्ड पाठ का शुभारम्भ किया जायेगा। मंगलवार 10 जनवरी को प्रातः काल 07.00 बजे से 08.30 बजे तक गरू ग्रंथ साहिब का पाठ नित नेम आसा-दी-वार कार्यक्रम और सांयकाल 05 बजे से 07 बजे तक बाबा हरदयाल की महिता में सत्संग प्रवचन और भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।बुधवार 11 जनवरी को प्रातः काल 07 बजे से 08.30 बजे तक नित नेम,आसा-दी-वार गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ,सुखमनी साहिब का पाठ अरदास दोपहर 12.30 बजे आम भण्डारे का लंगर का आयोजन किया जायेगा।सांयकाल 04.15 बजे से सन्तो महात्मओ का सत्संग और भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन व सांयकाल 06.30 बजे से गुरू ग्रंथ साहिब के अखण्ड पाठ का समापन्न व भोग अरदास के पश्चात तीन दिवसीय आयोजन के समापन्न् का पल्लव प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा।