अन्य

दुकानो को भले सीज कर दो परन्तु कचरा संग्रहण शुल्क प्रदान नहीं करेगे: रणवीर सैनी

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

पुलिस लाईन्स की 250 दुकाने -प्रतिष्ठान बन्द करके नगर निगम के विरूद्व किया विरोधा प्रदर्शन

अजमेर । पुलिस लाईन्स लोहाखान व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रणवीर सैनी ने पुलिस लाईन्स बााजर बन्दर करके नगर निगम के विरूद्व कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में प्रदर्शन के अवसर पर पुलिस लाईन्स चौराहे पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कचरा संग्रहण शुल्क पानी व बिजली के बिलो के माध्यम से सब नागरिको से एक समान लिया जाना चाहिये।रणवीर सेनी ने कहा कि चाहे हमारी दुकाने सीज कर दो परन्तु कचरा संग्रहण शुल्क नही प्रदान करेंगे।रणवीर सैनी ने राजनीतिक दलो को आगामी चुनाव में व्यापारियो द्वारा एकजुटता से व्यापारियो के हितो के लिए बोलने वालो के पक्ष में सहयोग करने की बात भी कही।श्यामसुन्दर पंवार ने कहा कि व्यापारियो को अनेक प्रकार से परेशान करके व्यापार नही करने दिया जा रहा है।इस कारण नगर निगम प्रशासन की कार्यशैली से व्यापारियो में अत्यनत रोष व्याप्त है।पुलिस लाईन्स के व्यापारियो की बैठक में व्यापारियो ने एक स्वर में यूजर चार्ज देने का विरोध किया और कहा कि आन्दोलन करेंगे परन्तु यूजर चार्ज नही देंगे।नगर निगम के द्वारा व्यापारियो को,हाउस टैक्स,अग्निी शामन यंत्रो,अवैघ निर्माण,अतिक्रमण,बिल्डिंग सीज करने,कोर्ट में पेश करवाने सहत अनेक प्रकार से प्रताडित करके जबरन कचरा संग्रहण शुल्क की वसूली की जा रही है।पूर्व पार्षद रामसिंह सेन ने बताया कि व्यापारियो को अनावश्यक नोटिस देना,दुकानो के बाहर नोटिस चस्पा करना,न्यायालय में चालान भरना,न्यायालय के नोटिस भिजवाकर व्यापारियो को परेशान करना,व्यापार नही करने देने के विरोध में पुलिस लाईन्स के व्यापारियो द्वारा जिलाधीश को ज्ञापन दिया जायेगा।इस अवसर पर गौरीशंकर साहू,शैलेन्द्र सतरावला,मनोज गहलोत,शैलेन्द्र मारोठिया,दिनेश जैन,मुकेश गहलोत,महेश कुमार,जीतू साहू,पंकज मारोठिया आदि ने विरोध प्रकट किया गया।पुलिस लाईन्स के व्यापारियो ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के अध्क्ष महेन्द्र बंसल व महासचिव रमेश लालवानी के माध्यम से जिलाधीश अंशदीप,अतिरिक्त जिलाधीश भावना गर्ग,महापौर ब्रजलता हाडा,नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार केा अनेक बार ज्ञापन देकर और जिलाधीश कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके नारे लगाकर नगर निगम के माध्यम से व्यापारियो से वसूल किये जा रहे कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध किया जा चुका है।इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह डिगाल,मुकेश शर्मा,श्याम सुन्दर पंवार,कमल किशोर गर्ग,सत्यानारायण सैनी,दीपेन्द्र,देवेन्द्र शर्मा,दिनेश जैन,उमरावदीन,मुकेश चौहान आदि सम्मलित थे।