अन्य

जिंदगी कीमती है इसे दुर्घटना से बचाना जरूरी है – डॉक्टर आर.सी. मिश्रा

न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया का 70 वां वार्षिक संपन्न

आगरा। न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (NSICON 2022, आगरा) का 70 वां वार्षिक सम्मेलन 8 से 11 दिसंबर 2022 तक देश के सबसे बेहतरीन स्थलों में से एक ‘जेपी पैलेस होटल एंड कन्वेंशन सेंटर, आगरा’ में आयोजित चार दिवसीय सम्मेलन का रविवार को समापन किया गया। सम्मेलन के अंतिम दिन कुल 82 तकनीति सत्र हुए साथ ही शोध पत्र पढ़े गए।

एनएसआईओएन के 70 वे वार्षिक सम्मेलन में अंतिम दिन सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया देश को न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। न्यूरोसर्जन कंप्यूटर गाइडेड इंट्रा आपरेटिव टेक्नोलाॅजी, सर्जिकल माइक्रोस्कोप, लेजर, थ्री-डी, फ्लूरोस्कोपी इमेजिंग जैसे आधुनिक यंत्रों के उपयोग से जटिल से जटिल सर्जरी को सफल अंजाम दे रहे हैं।

एक्सीडेंट का सबसे बड़ा कारण होता है ‘नींद और नशा’. इसमें नशे से ज्यादा नींद की झपकी खतरनाक. सरकार से कई सिफारिशें करेंगे। न्यूरो विशेषज्ञ अधिवेशन में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों ने दिया यह संदेश कि

जिंदगी कीमती है, इसे दुर्घटना से बचाना जरूरी है। आगरा में आयोजित न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के 70वें अधिवेशन में अंतिम दिन यही संदेश मस्तिष्क रोग विशेषज्ञों ने दिया। कहा कि नशे पर तो अब बहुत बात हो चुकी है लेकिन नींद पर कम ही बात हुई है जबकि वाहन चलाते वक्त नींद की झपकी आना नशे में गाड़ी चलाने से भी अधिक खतरनाक है।

इन्होंने की शिरकत डाॅ. अनिल पांडे, डाॅ. अरूण श्रीवास्तव, डाॅ. सुबोध राजू, डाॅ. दिलीप पानीकर, डाॅ. अनिरबन डी बनर्जी, डाॅ. रमाकांत यादव डाॅ. नमित सिंघल, डाॅ. जतिन बजाज, हाॅल डी में हितेश गुर्जर, डाॅ. स्कंधेशवरन पी, डाॅ. अक्षय बेड, डाॅ. गौरव पुरोहित, डाॅ. विकास माहेश्वरी, डाॅ. अरूनव शर्मा, डाॅ. दीपक शर्मा समेत काफी संख्या में व्याख्यान हुए।में डाॅ. वीएसएसआर प्रसाद, डाॅ. एमपी सिंह, डाॅ. मल्ला भास्करा राव, डाॅ. मनमोहन सिंह, डाॅ. आदित्य गुप्ता, डाॅ. शीरो हाॅरीशावा, हाॅल बी में डाॅ. अनीता जगेटिया, डाॅ. आरएन पटनी, डाॅ. शशांक एस काले, डाॅ. वरनाॅन वेल्हो, डाॅ. कंवलजीत गर्ग, डाॅ. केआर सुरेश बापू, डाॅ. चिन्मय दास, डाॅ. मयंक बंसल ने की शिरकत।