अन्य

सेंट जॉन्स कॉलेज में हुआ क्रिसमस नाटिका का मंचन प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित दृश्यों को किया प्रदर्शित

आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज सभागार में मसीही स्टाफ एवं स्टूडेंट्स द्वारा क्रिसमस नाटिका की प्रस्तुति की गई. इसमें प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित दृश्यों का सजीव प्रस्तुतीकरण किया गया साथ ही क्रिसमस कैरल्स भी पेश किया गया. कार्यक्रम का आरम्भ बिशप आफ आगरा राइट रेव्ह. डॉ. पीपी हाबिल के उद्बोधन से हुआ जिसमें उनहोंने पारस्परिक प्रेम, भाई चारे, शान्ति और सौहाद्र् के लिए निरंत कार्य करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि प्रेम, आनन्द , शान्ति एवं सरलता क्रिसमस के वे आध्यात्मिक जीवन मूल्य हैं जिन्हें हम अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह द्वारा किया गया. नाटिका का निर्देश प्रो. सैमुअल गॉर्डन सिंह ने किया और क्रिसमस क्वायर का निर्देश डाू. राजू थॉमस ने किया. आगरा शहर के विभिन्न् संस्थाओं से आए कुछ अतिथियों ने भी इस कार्यक्रम का आनंद लिया।