अपराध

व्यापारी अपरहण फिरौती मांगने पर दरोगा-सिपाही सस्पेंड

  4 लाख रुपए के लिए किया था अपरहण

आरोपी दरोगा डिमोशन पर आगरा भेजा गया था

आगरा।आर पी एफ दरोगा और सिपाही ने पैसों के लिए व्यापारी का अपहरण कर उसके परिजनों से चार लाख की फिरौती मांगी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दरोगा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्राइवेट ड्राइवर भूरा अभी फरार है।

आगरा कैंट RPF थाने में तैनात दरोगा और सिपाहियों की जेल जाने के बाद अब RPF कमांडेंट अनुभव जैन ने आरोपियों सहित RPF कैंट थाना प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है। इस मामले की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। RPF कमांडेंट ने बताया कि अपहरण की घटना में RPF दरोगा सुरेंश चौधरी और कांस्टेबल नीरज की संलिप्तता को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। इसके साथ RPF कैंट थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी को भी निलंबित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इंस्पेक्टर सुरेंद्र चौधरी की और आरोपियों के साथ क्या संलिप्तता थी। इसकी भी जांच कराई जाएगी। हालांकि, इस मामले में थाना प्रभारी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। माना जा रहा है कि पूरा मामला उनकी जानकारी में था। बता दें, कि आरोपी दरोगा सुरेश चौधरी पूर्व में साउथ में तैनात था वहां से ट्रांसफर लेकर इंस्पेक्टर से सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पर आगरा आया था।