अन्य

दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण जरूरी

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर बुधवार को कालू की ढाणी स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में ऊर्जा के संसाधनों एवम् उनके उपयोग पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । लायंस मार्केटिंग के डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा के उपयोग को कम कर आमजन को इसकी मितव्यवता से उपयोग करने के लिए प्रेरित करना हैं । हमारे दैनिक जीवन में छोटी छोटी बातो का ध्यान रखकर ऊर्जा बचा सकते हैं । कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि विद्यार्थियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत ऊर्जा के स्त्रोतों को बचाने, अन्य संसाधनों का उपयोग, ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूकता लाई गई । विद्यार्थियों को ऊर्जा संरक्षण के लिए शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने भी बच्चो से बिजली बचत करने पर जोर दिया । इस अवसर पर लायन सीमा पाठक ने बच्चो को पुरस्कृत किया । अंत में शाला प्रधानाचार्य आर के मीना ने सभी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन स्वप्न शर्मा ने किया । प्रधानाध्यापक त्रिलोक चंद ने व्यवस्था को अंजाम दिया ।