अन्य

रेलवे आगरा मंडल में माल लदान में वृद्धि के लिए व्यापारियों के साथ की बैठक

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में गोवर्धन सभा कक्ष में बुधवार को अपर मंडल रेल प्रबन्धक (एस.एस.) वीरेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें फूड ग्रेन, सीमेंट, नमक, सेण्टर रेलवे वेयर हाउस आदि के व्यापारी शामिल थे| जिसमें त्वरित गति से रैकों का लदान एवं नया माल यातायात ट्रैफिक लाने तथा लोडिंग / अनलोडिंग पर चर्चा हुयी। जिसमें व्यापारियों ने अपनी समस्यायों जिसमें फैसिंग, लाइट, प्लेटफॉर्म सतह एवं एप्रोच रोड आदि से अवगत कराया।

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने व्यापिरियों के साथ हुयी बैठक में रेलवे के द्वारा हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया गया | यमुना ब्रिज मेकेनाइज्ड लोडिंग /अनलोडिंग प्रारंभ कर दी गयी है और कुबेरपुर में जल्द ही मेकेनाइज्ड लोडिंग /अनलोडिंग प्रारंभ कर दी जाएगी | व्यापारी डिटेसंन कम करने के लिए इस सुविधा का लाभ उठाये जिससे रैक डिटेसंन कम किया जा सके।
इस बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा.) असद सईद वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) हृषिकेश मौर्या, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक (माल-भाड़ा) कुलदीप मीना व मंडल वाणिज्य निरीक्षक गुड्स एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।