अन्य

दृढ़ इच्छा शक्ति से कुछ भी असंभव नहीं है-महापौर हाड़ा

संवाद- मो नज़ीर क़ादरी

वार्ड 59 में विभिन्न विकास कार्यों का का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

अजमेर। वार्ड 59 में विभिन्न कार्यों का लोकार्पण आज महापौर श्रीमती बृजलता हाडा व डिप्टी मेयर नीरज जैन द्वारा किया गया।


इस अवसर पर महापौर हाड़ा ने कहा कि वार्ड 59 आज विकास कार्यों में अग्रणी है। यह वार्ड 59 के पार्षद श्रवणकुमार की दृढ़ इच्छा शक्ति का ही परिणाम है जो इस प्रकार तत्पर रह कर विकास कार्य करवा रहे हैं।
डिप्टी मेयर नीरज जैन ने भी पार्षद श्रवणकुमार के विकास कार्यों को सराहा। इस अवसर पर 30 लाख रु. की लागत से नाले को कवर कर उस पर वीर स्तम्भ बनाने के कार्य का भी शिलान्यास किया गया।


पार्षद श्रवणकुमार ने बताया कि तोपदड़ा स्थित नाले कवर कर इसको भव्य रूप दिया जाएगा व इस पर सभी नागरिकों की इच्छानुरूप पूर्व सभापति के नाम पर वीर स्तम्भ का निर्माण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर वार्ड के डॉ राकेश दुबे, रमेश निमेडिय़ा, पूर्व पार्षद हेमराज राठौड़, मदन सिंह चौहान, जितेंद्र अरोड़ा, विनोद सनातनी, कैलाश मेघवंशी, सुरेंद्र सेन, अभिषेक श्रीवास्तव, बबीता सेन, उमराव कमर, मीनू अरोड़ा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मंच संचालन पूर्व पार्षद एवं हेमराज राठौड़ के द्वारा किया गया।