अन्य

शिक्षक समाज की धुरी है जो अपने प्रकाश से सबको आलोकित करता है- डॉ सिसौदिया

आगरा , शिक्षा संकाय ,आगरा कॉलेज, आगरा में अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रो. अनुराग शुक्ला, एवम् उप प्राचार्य प्रो. आर. के. श्रीवास्तव, प्रो. के.डी. मिश्रा, प्रो. के.पी.तिवारी, प्रो. अमित अग्रवाल, प्रो. चन्द्रवीर एवं विभागाध्यक्षा डॉ रमा सिसौदिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया गया । इस अवसर पर विभाग के द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में बताया गया ।
विभागाध्यक्षा डॉ सिसौदिया ने छात्रा- अध्यापकों /छात्राध्यापिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप समाज के भावी शिक्षक हैं ,और शिक्षक समाज की धुरी है जो अपने प्रकाश से सबको आलोकित करता है।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए उप प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव जी ने बच्चो को बीएड प्रशिक्षण के बारे में बताया तथा प्रो. मिश्रा जी ने छात्राध्यापकों को चरित्रवान एवम् आदर्शवान बनने के बारे में बताया अंत में प्रो. तिवारी जी ने विभाग के विकास के बारे में बताया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। विभाग में डॉक्टर ज्योति द्विवेदी, डॉ रंजना, नीलम मिश्रा, कल्पना शर्मा, श्वेता पचौरी, राज सक्सेना ,वी पी सिंह, आनंद शर्मा ,सुषमा गोयल, डाक्टर ममता सिंह, दीक्षा शर्मा, प्रीति महेश्वरी, बृजेश सिंह आदि शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।