1000 से अधिक मरीजों की हुए जांच
350 मरीजों के लैंस प्रत्यारोपण से होंगे ऑपरेशन
500 से अधिक चश्मों का होगा वितरण
आगरा । एस.एस. जैन ट्रस्ट,जैन जागृति महिला मंडल एवम मानव मिलन वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब आगरा द्वारा जयपुर निवासी स्वर्गीय चुन्नीलाल ललवाणी श्रीमति सुशीला देवी ललवाणी की पुण्य स्मृति में एक विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन साइट फर्स्ट प्रोग्राम के अन्तर्गत जैन दादावाड़ी शाहगंज में आयोजित किया गया ।शिविर का शुभारंभ एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डॉक्टर टी.पी.सिंह , एस.सी.एस.टी.आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर रामबाबू हरित डॉक्टर नेहा जैन लवानिया, एस.एस.जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस शिविर में 350 मरीजों को जांच के उपरांत मोतियाबिंद के ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा के लिए चिन्हित किया गया जिनके ऑपरेशन 16 दिसंबर से सभी मरीजों के ऑपरेशन नेत्ररोग विशेषज्ञ डा. नेहा जैन लवानियां ,डॉक्टर शिवानी एवम उनकी टीम द्वारा जे. जे. हॉस्पिटल आवास विकास कालोनी भावना टावर रोड पर किए जायेंगे। नेत्र चिकित्सा शिविर में सभी मरीजों को दवाई एवं 500 से अधिक मरीजों के दृष्टि जांच का नंबर लिया गया जिनके चश्मे वितरण 20 दिसंबर को जैन दादावाड़ी में ही कराया जायेगा। इस शिविर के आयोजन में जैन जागृति महिला मंडल से सुमित्रा जैन, सुलेखा जैन, पद्मा जैन, शकुंतला सुराना,शशी सोनी, सरिता सुराना ,संगीता सकलेचा, संभव जैन , मंगेश सोनी , मोरवी जैन, शैलबाला,मंजू सोनी, रितु जैन ,मानव मिलन परिवार के अध्यक्ष राजीव चपलावत,सुनील सुराना, अशोक जैन गुल्लू, सचिन जैन ,अमित लोहरे ,संजय सुराना,सतपाल जैन ,संदेश सकलेचा,प्रतीक जैन ,राजेश सकलेचा ने योगदान किया। वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब आगरा के चेयरपर्सन विवेक कुमार जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।नेत्र शिविर में कबीर,प्रशांत,अभय, सनाया,शिवानी,कुलदीप,
सौरभ,सलमान,पवन एवम राहुल जैन ने चिकित्सा कार्य में सहयोग किया।