अन्य

जिलाधिकारी ने किया भौतिक निरीक्षण जानिए इसके बाद की पूरी रिपोर्ट कहां – कहां पहुंची उनकी टीम

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बाह एवं

ग्राम पुरा बाघराज में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय हुआ निरीक्षण

आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह का भौतिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा और प्रभारी चिकित्सालय से जानकारी प्राप्त की जिसपर उन्होंनें जिलाधिकारी महोदय को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ0पी0डी0 में लगभग 200 से 250 मरीज प्रतिदिन आते हैं और माह में लगभग 250 से 300 प्रसव हो जाते हैं तथा 24 घण्टे चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने स्टाफ रजिस्टर, ओ0पी0डी0 रजिस्ट्रेशन रजिस्टर, बैक्सीन रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, एक्सरे मशीन, डॉट सेन्टर, प्रसव कक्ष एवं बैक्सीन का स्टॉक तथा दवाईयों के स्टॉक को चेक किया जोकि सही पाया गया इसके साथ ही जिलाधिकारी महोदय ने ओ0पी0डी0 दिखाने आये मरीजों, भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनसे व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, आपको व्यवस्थायें निशुल्क प्रदान की जा रही हैं या नही, जिसपर मरीजों ने बताया कि सभी चिकित्सीय व्यवस्था निशुल्क प्रदान की जाती हैं।

निरीक्षण के दौरान गन्द चादरें व साफ-सफाई न मिलने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई को निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो वर्षों से बन्द पडा पोस्टमॉर्टम हाऊस को प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शासन को पत्राचार कर शीघ्र संचालित किया जाये, साथ ही एन0बी0सी0सी0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 बेड का अस्पताल का चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा, गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर मौके पर टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने प्राईमरी स्कूल तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाह का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें व्यवस्थाओं को देखा और कमरों में प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई ठीक करने हेतु निर्देशित किया, साथ ही रसोई घर पर खाने की गुणवत्ता को देखा और उपस्थित।

छात्र-छात्राओें से बातचीत कर उनकी पुस्तकों को पढवाकर देखा तथा छात्र-छात्राओें से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसपर छात्र-छात्राओें के द्वारा बताया गया कि सभी उचित व्यवस्थायें प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का यू0पी0सिडको द्वारा चल रहे निर्माण का निरीक्षण कर गुणवत्ता का देखा और शीघ्र कार्य पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये।


तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने ग्राम पुरा बाघराज में निर्माणाधीन राजकीय महाविद्यालय का निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देखा, और ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर उप जिलाधिकारी बाह रतन कुमार वर्मा, राजकीय निर्माण निगम परियोजना प्रबन्धक ब्रजबिहारी, वार्डन नीतू तथा प्रभारी स्वास्थ्य केन्द्र बाह डा0 जितेन्द्र वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय, आगरा द्वारा प्रसारित।