संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर स्थित सन्त धन्नेश्वर के मन्दिर आश्रम में उत्तर प्रदेश के ऐटा की विख्यात सन्त शहंशाह ब्रम्हचारी धन्नी फकीर की शिष्या दादी मोहनी की पुण्य तिथि कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को अपने सत्संग प्रवचनो में बीकानेर के सन्त स्वामी मनीष ने अपने सत्संग प्रवचनों में कहा कि दादी मोहिनी ने आजीवन जीवो को मोक्ष मार्ग चलने की शिक्षा प्रदान की।धन्नेश्वर मन्दिर जनता कॉलोनी वैशाली नगर के संयोजक दौलत खेमानी और पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि धन्नेश्वर मन्दिर दरबार में शुक्रवार प्रातः काल 05 बजे से 07 बजे तक गुरू का पूजन,11 बजे से दोपहर 01 बजे तक कन्या भोज,मूर्ति पूजन,ब्रम्हण भोज,सन्त धन्नी फकीर एवं उनकी परम भक्त धन्नेश्वर मन्दिर आश्रम की संस्थापक ब्रम्हलीन ब्रम्हचारी सन्त दादी मोहिनी के जीवन चरित्र पर आधारित सत्संग में साई मनीष ने बताया कि सन्तो के जीवन से प्रेरणा लेकर आपना जीवन सफल बनाना चाहिये।दरबार की दादी कान्ता ने बताया कि दादी मोहिनी का जन्म 21.05.1946 ब्रम्हलीन 29.12.2018 को हुई।इस अवसर पर विजय कुमार,दौलत खेमानी ने अपनी सेवाऐ प्रदान की।महिला मण्डली ने अनेक गीत भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया और झूमकर नाचकर प्रसन्नता का इजहार किया।पल्लव प्रार्थना के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न किया गया।