अन्य

अगर आपने अब तक नहीं जमा किए हैं अपने वाहन का ई चालान तो जब्त हो सकता है अपना वाहन जानिए क्या हैं निर्देश

आगरा। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतीन्दर सिंह द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय के निरीक्षण द्वारा लंबित ई-चालानों के त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्त लम्बित ई-चालानों का समयावधि में निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि 10 बार हो चुका है e-challan तो भरवाए अन्यथा जब्त हो जाएगा वाहन हजारों की संख्या में ई चालान मौजूद हैं।

वहीं बड़ी संख्या में ई लाइसेंस के चालान लंबित मिले।चालान के बाद भी वाहन स्वामी भुगतान नहीं कर रहे हैं।पुलिस कमिश्नर ने कहा ऐसे वाहन स्वामी जिनके 10 या इससे अधिक बार चालान हुए हैं। उन्हें अंतिम चेतावनी दें।अगर एक सप्ताह में वह निस्तारण नहीं करें तो उनके वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की जाए यातायात पुलिस कर रही है 10 व उससे अधिक ई चालानों का डाटा।ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध न्यायालय में से वारंट प्राप्त करके विधिक कार्रवाई की जाए।