आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन स्थित ललित कला संस्थान के बीएफए फाइनल ईयर के तथा एमएफए के छात्रों का दिशानी इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में इंटरशिप के लिए साक्षात्कार के पश्चात 10 छात्रों का चयन हुआ है.
दिशानी इन्फोटेक के कपिल पोरस, कौशल दीप तथा संदीप गुप्ता ने साक्षात्कार लिया, जिसके पश्चात सफल 10 छात्रों का चयन किया तथा उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस प्लेसमेंट के लिए संस्थान के केंपस प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर श्री देवेंद्र कुमार सिंह तथा डॉ मनोज कुमार, दीपक कुलश्रेष्ठ सहायक कोऑर्डिनेटर के रूप में रहे।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी तथा ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफ संजय चौधरी ने छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त की है तथा विश्वविद्यालय के कैंपस प्लेसमेंट प्रभारी प्रोफेसर यू एन शुक्ला ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।