राजनीति

जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश नें दिया भरोसा : पेट और खेत को भरपूर पानी की मिलेगी धारा


संवाद/ विनोद मिश्रा


बांदा। जिले के तिंदवारी क्षेत्र के विधायक एंव प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें कहा हैं कि बुंदेलखंड के हर क्षेत्र में खेत औऱ पेट को पानी उपलब्ध होगा। इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं। जलशक्ति राज्य मंत्री तिंदवारी में जल संस्थान कार्यालय परिसर भवन का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने पर उसके लोकार्पण अवसर पर यह बात कहीं। इस अवसर पर उन्होने कहा की जिले की समस्याओं का निदान उनकी पहली प्राथमिकता है। जल संकट से बांदा ही नहीं पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र को वह समस्या मुक्त करानें का कार्य कर रहे हैं। इस दिशा में मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ विशेष रूप से रुचि लें रहे हैं।


जल शक्ति राज्य मंत्री नें कहा की हर घर नल योजना के माध्यम से प्रत्येक घर में स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिये उनकी सरकार प्रतिबध्ध है। इस संदर्भ में बांदा में चल रही योजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने का कार्य चल रहा हैं। बुंदेलखंड की सिंचाई परियोजनाओ पर भी योगी सरकार प्रतिबंधिता से कार्य कर रही हैं।