अन्य

विवि के पंडित दीनदयाल संस्थान में टेबलेट किए गए वितरित

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित पंडित दीनदयाल संस्थान में वित्तीय प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन एवं छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण गुरुवार को किया गया। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास संस्थान में दो दिवसीय वित्तीय प्रबंधन पर दिनांक 14- 15 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेबी के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर नवाब उद्दीन द्वारा छात्रों को निवेश कहां और कैसे किया जाए एवं मार्केट के जोखिम से कैसे बचा जाए, यह विस्तार में समझाया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में समापन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की कुलपति महोदया प्रोफेसर आशु रानी जी के द्वारा 22 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर वर्षा गोयल एवं अवनीश दुबे ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर आयुष मंगल रहे। सभी शिक्षक और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।