अन्य

121 वें प्रबंधक विकास कार्यक्रम का आयोजन दिया गया प्रशिक्षण

आगरा। नवीन कुमार वरिष्ठ उप महाप्रबंधक प्रयागराज के निर्देशन तथा संतोष वाजपेयी सहायक उप महाप्रबंधक प्रयागराज के नेतृत्व में दिनांक 12.12.2022 से 16.12.2022 तक प्रबंधन विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुपरवाईजर प्रशिक्षण केंद्र झाँसी में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से 06, प्रयागराज मंडल से 10, झाँसी मंडल एवम कारखाना से 17, आगरा मंडल से 07 तथा कारखाना सिथौली से 02 सहित कुल 42 सुपरवाईजारों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य सामग्री प्रबंधक आशीष कुमार अग्रवाल, उप वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी(निर्माण)झाँसी वी.के. तिवारी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/सीएमएलआर/झाँसी राजेश कुमार गुप्ता, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनुपम सक्सेना, उप निदेशक सुपरवाईजर प्रशिक्षण केंद्र झाँसी शिवेंद्र एवं अन्य व्याख्याताओं द्वारा समय प्रबंधन, वित्त प्रबंधन, तनाव प्रबंधन, अनुशासन एवं अपील नियम, नेतृत्व, टेंडर एवं कॉन्ट्रैक्ट्स तथा अन्य विभिन्न विषयों पर व्याखान दिए गए।


उक्त कार्यक्रम में “सरकारी तंत्र में निजीकरण वरदान या अभिशाप” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक के साथ पुरस्कार राशि तथा चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना राशि का पुरस्कार प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम का समापन दिनांक 16.12.2022 को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नवीन कुमार प्रयागराज द्वारा श्री आशुतोष मंडल रेल प्रबंधक, झाँसी की उपस्थिति में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण तथा निबंध प्रतियोगिताएं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया |