संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
अजमेर- अखिल भारतीय पत्रकार महासभा की ओर से बैठक आयोजित कर जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए पत्रकार बालकिशन शर्मा ने कहा कि पत्रकार हितों पर चर्चा तो सभी संगठन करते हैं लेकिन संगठन संगठित नहीं हो पाते और संगठन को बल नहीं मिल पाता वर्तमान स्थितियां पत्रकार के लिए घातक साबित हो रही है पत्रकार रेखा जैन ने बताया कि
पत्रकारों का और पत्रकार संगठनों का संगठित होना अति आवश्यक है क्योंकि जब तक हम संगठित नहीं हो पाएंगे अपनी लड़ाई नहीं लड़ पाएंगे अखिल भारतीय पत्रकार महासभा का उद्देश्य भी बिना भेदभाव के एक साथ संगठित होकर पत्रकार हित की लड़ाई लड़ना है।
पत्रकार पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मीडिया कर्मियों के ऊपर बढ़ते अत्याचार, शोषण, हत्या, फर्जी मुकदमे, अपरहण, फिरौती इत्यादि की घटनाओं को देखते हुए अखिल भारतीय पत्रकार महासभा की औऱ से
पत्रकार कानून बनाने की मांग की जाएगी।
अखिल भारतीय पत्रकार महासभा के जिलाध्यक्ष शमशुद दुहा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन एकजुट होकर निरंतर कार्य करेगा और पत्रकारों के हक के लिए आवाज उठाएगा।
महासचिव नजीर कादरी ने बताया आज के इस आयोजन में पत्रकारों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,सोशल मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद थे अखिल भारतीय पत्रकार महासभा हमेशा एकजुटता के साथ कार्य करेगा और पत्रकारों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ एकजुटता के साथ आवाज उठाएगा।
बैठक में पत्रकार मुबारक खान ने पत्रकारों को होने वाली परेशानियों को लेकर अपने विचार भी सामने रखें।
नई कार्यकारिणी इस प्रकार है
ज़िला अध्यक्ष शम्शुद दुहा,
उपाध्यक्ष बाल किशन शर्मा, मुबारक खान,पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, महेंद्र टांक, सैयद मुज्जफर अली , गजेंद्र सिंह चौहान, शौकत अहमद,
महासचिव मोहम्मद नज़ीर क़ादरी,
सचिव रेखा जैन, अशोक बंजारा, दिनेश गोस्वामी, शाहिद हुसैन, पूनम राठौड़,
कोषाध्यक्ष सैयद हामिद अली,
सदस्य अब्दुल क़ादिर मुलतानी, सलमान खान, तनवीर , नफीस, रिज़वान, नासीर अली ,तौसीफ, फ़य्याज़, आफ़ाक़, पुष्पा, गीतांजलि, आशा,सैयद मुज़म्मिल, गुफरान ,आसिफ, शम्सुल क़मर, उदय प्रताप सिंह आदि उपस्तिथ रहे,