अन्य

सवा 5 किलो गुड़ के साथ सगाई की रस्म अदा

बाड़मेर तेली समाज का सामूहिक समारोह 1 जनवरी को

बाड़मेर।नागोरी तेली समाज के प्रथम सामूहिक समारोह विवाह बंधन में बांधने जा रहे जोड़ो के नारियल की तारीख व रसम अदा की सामूहिक शादी समारोह के सदर हाजी गुलाम नबी ने बताया फिजूल खर्चो को रोकने को लेकर समाज ने निर्णय लिया कि सवा 5 किलो गुड़ की रसम के साथ सभी की तारीख तय की इससे पहले इस मौके पर 1लाख से अधिक खर्चा किया जाता था एक व्यक्ति यह समारोह 1 जनवरी को आयोजित होगा तिलक नगर के पीछे तेली समाज की कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें देश और प्रदेश भर के हजारों तेली समाज के लोग शिरकत करेंगे इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली हाजी मोहम्मद शरीफ हाजी अब्दुल गनी अलीशेर राठौड़ हबीबुल्लाह हाजी मोहम्मद सलीम हाजी निजामुद्दीन दिलबर रफीक राठौड़ हाजी सतार गोरी इनायतुल्लाह हाजी अब्दुल कलाम हाजी उमर हाजी रफीक फकीर हाजी फारुक मोहम्मद हाजी सफी मोहम्मद हाजी मोहम्मद राठोड मास्टर गुलाम नबी हाजी सफी मोहम्मद राठौड़ हाजी सिद्दीक हाजी मोहम्मद अली जमाल खान राठौड़ युसूफ खान अजीज खान अब्दुल रशीद अब्दुल रहमान हाजी इब्राहिम रहीम खा सहित केई लोग मौजूद थे