अन्य

आगरा मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा धूम्रपान तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया

आगरा रेलवे मंडल आगरा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की सफलता से उत्साहित होकर मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य बेहतर कार्य-संस्कृति के माध्यम से कार्य करने के साथ क्षेत्रों में स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देना है । स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर मंडल के सभी स्टेशनों पर दिनांक: 01.04.22 से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें माह अप्रैल से नवम्बर 2022 तक मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों तथा स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मियों द्वारा जांच करते हुए गंदगी फैलाने वाले तथा धूम्रपान करने वाले कुल 2150 प्रकरण दर्ज किये, और उनसे जुर्माना स्वरुप 2.41 लाख वसूल किये गए।


इसी क्रम में माह दिसंबर में चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक : 01.12.22 से 15.12.2022 तक गंदगी फैलाते हुए कुल 197 यात्रियों को पकड़ा गया और रु.20750 जुर्माना वसूल कर रेल राजस्व में जमा कराया गया।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा द्वारा उक्त अभियान पर विशेष निगरानी की जा रही है, ताकि इस प्रकार के यात्री/व्यक्ति हतोत्साहित हों और हमारी रेलगाड़ी, स्टेशन परिसर सहित चहुँओर स्वच्छता दिखाई दे।