अन्य

निशुल्क मृगी रोग चिकित्सा शिविर से 52 रोगी लाभान्वित

संवाद। मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर।श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा दिनाक 18.12:2022 माह के तृतीय रविवार को आयोजित मृगी रोग का मासिक केम्प का आयोजन किया गया जिसमे 52 रोगियों ने । *राजस्थान हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन *डॉक्टर विक्रम बोहरा* की सेवाओ का लाभ उठाया।
कैंप के लाभार्थी स्वर्गीय श्रीमती चांद देवी नाबेडा की पुण्य स्मृति में रूपसिंह नाबेडा, अशोक कुमार, चन्द्रकांता जैन, हर्षित जैन, कविता नाबेडा विजयनगर एवम स्वर्गीय तारा चंद कच्छारा की पुण्य स्मृति में पारस देवी कच्छारा धर्मपत्नी स्वर्गीय तारा चंद कच्छारा, दीपिका महेंद्र कुमार छाजेड, गुणिका राजेंद्र लोढ़ा, रश्मिका मुकेश बिलबाडिया, प्रीतिका जितेंद्र बोहरा, तृप्ति संजय नाहर परिवार का समिति द्वारा स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।
कैम्प मे रोगियो को निशुल्क परामर्श दिया गया एवम दवाइयों का एक माह का वितरण भी निशुल्क किया गया।
मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी रोगियो को समय पर दवा लेने का अनुरोध किया,कार्याध्यक्ष मूल चंद नाबेडा ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह में सुरेश लोढ़ा,विनोद नाहर,गौतम बूरड,सुशील चौधरी, के डी मिश्रा ,मदन लाल लोढ़ा,प्रेम पाडलेचा,रामलाल कांठेड़ सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन अनिल चौधरी द्वारा किया गया।