अन्य

चिकित्सा शिविर 245 व्यक्ति लाभान्वित

संवाद- मो नज़ीर क़ादरी

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य के तत्वावधान में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमे 245 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । स्वस्थ्य भारत की डिस्ट्रिक चेयरपर्सन लायन आभा गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत शिविर में आमजन एवम् क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया , जिसमे न्यूरो, नेत्र रोग, आयुर्वेद, स्त्रीरोग, हड्डी रोग, आहार आदि की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा प्रदान की गई ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि शिविर में न्यूरो फिजिशियन डॉ स्वप्निल समाधिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेदिक फिजिशियन डॉ शालिनी सिंह, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ आर के भारती, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ वैभव जिरोतिया, आहार विशेषज्ञ सपनिका , स्त्रीरोग चिकित्सक डॉ मुकुल चौहान ने सेवाएं प्रदान की ।
इस अवसर पर लायन अंशु बंसल , लायन राजेंद्र गांधी, लायन राजकुमारी पांडे, लायन अभिलाषा बिश्नोई, लायन प्रतिभा विश्वा, लायन बीना तोतलानी , लक्ष्मी सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे ।