अन्य

मध्य वायु कमान के हीरक जयंती समारोह पर हवाई प्रदर्शन

आगरा। मध्य वायु कमान के हीरक जयंती समारोह पर हवाई प्रदर्शन के दौरान सोमवार को बमरौली में करीब घंटो तक आयोजित होने वाले रोमांचकारी हवाई प्रदर्शनों का अधिकाधिक संख्या में दर्शकों ने आनंद लिया। इन हवाई प्रदर्शनों में जमीन की सतह से लेकर 8000 फीट की ऊँचाई से रोमांचकारी ‘कॉम्बैट फ्री फाल’ का प्रदर्शन हुआ, जिनमें ALH हेलीकाप्टर से गरूड़ फोर्स के जवानों का नीचे कूदना, चेतक हेलीकाप्टर, मिराज-2000, सू-30 तथा किरन एयरक्राफ्ट द्वारा ‘फ्लाईपास्ट’ एवं सू-30 एयरक्राफ्ट द्वारा ‘लो लेवल एयरोबेटिक्स’ का प्रदर्शन शामिल है। इन मशीनीकृत पक्षियों ने अपनी विस्मयकारी कलाबाजियों से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह कार्यक्रम मध्य वायु कमान में संचालित हीरक जयंती समारोह की एक कड़ी के रूप में सम्पन्न हुआ

इस हवाई प्रदर्शन में एयर मार्शल ए पी सिंह एवीएसएम, एयर अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान ने शिरकत की। साथ ही, मध्य वायु कमान के पूर्ववर्ती एओसी-इन-सी, सिविल एवं मिलिट्री विभाग के विशिष्ट अतिथिगण समारोह में उपस्थित थे।

मध्य वायु कमान तथा अन्य समकक्षी रक्षाबलों के कार्मिकों एवं उनके परिजनों व स्कूल के बच्चों ने अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर हवाई प्रदर्शन का लुफ्त उठाया।