संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर। दयानंद महाविद्यालय के चित्र चला विभाग में को आर्ट कार्निवाल का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि दयानंद महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है ऐसे में उनकी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना महाविद्यालय का महत्वपूर्ण दायित्व है महाविद्यालय प्रतिवर्ष इस तरह के आयोजन कर विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक मंच प्रदान करता है। कार्निवाल में अजमेर जिले सहित अन्य जिलों उदयपुर पाली भीलवाड़ा ब्यावर किशनगढ़ नसीराबाद नागौर आदि से विद्यालय और महाविद्यालय से एवं स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभागाध्यक्ष डॉ ऋतु शिल्पी ने बताया इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर रंगोली मेहंदी कार्टून क्ले मॉडलिंग स्टिल लाइफ बेस्ट आउट ऑफ बेस्ट लैंडस्केप कंपोजिशन फोटोग्राफी ऑरिगामी कार्ड मेकिंग पोट्रेट कंपोजिशन ऑरिगामी क्ले मॉडलिंग रंगोलीआदि हाउ में प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं।समस्त प्रतियोगिता दो वर्गो में आयोजित की जाएगी प्रथम वर्ग में विद्यालय विद्यार्थी भाग लेंगे दूसरे वर्ग में महाविद्यालय विद्यार्थी भाग लेंगे प्रतियोगिता में लगभग 200 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाया है। प्रतियोगिता 10:30 से 12:30 तक चली तत्पश्चात निर्णायक मंडलडॉ सविंदर सिंह चुग प्रहलाद शर्मा डा पूनम पांडे संजय सेठी दीपक सैन योग बाला वैष्णव नीतू Saxena ममता चौहान नदीम खान सच्चिदानंद जी ने समस्त प्रतियोगिताओं का रिजल्ट देकर प्रतियोगिता में स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेता विजेता घोषित किए तथा प्रत्येक प्रतियोगिता में अधिकतम पुरस्कार लेने वाले ओवरऑल ट्रॉफी के हकदार बने जिसमें स्कूल लेवल पर सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल अजमेर ने इस वर्ष की चैंपियनशिप हासिल की तथा दयानंद महाविद्यालय अजमेर महाविद्यालय वर्ग में अधिकतम पुरस्कार जीता जीत कर ओवरऑल चैंपियनशिप हासिल की कार्यक्रम में डॉ शे रा सिंह डा अनीता शर्मा अलका शर्मा पानी दीपा हरवानी श्वेता शर्मा आकाश ठाकुर डॉ रफीक खान आदि उपस्थित रहे।