श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के आहवान पर व्यापारियो द्वारा शान्तिपूर्ण अजमेर बन्द किया जायेगा
संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर । व्यापारियों के प्रमुख संगठन श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के आहवान पर अजमेर के बाजार मंगलवार 20 दिसम्बर को बन्द रखे जायेंगे।सोमवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष महेन्द्र बंसल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा ने बताया कि श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियो को अजमेर के व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियो ने मंगलवार के बन्द को लिखित में समर्थन प्रदान किया हैं।महासंध के विधी सलाहकार एडवोकेट लीलाराम सीरनानी व महासचिव रमेश लालवानी ने बताया किअजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता,अशोक बिन्दल,नरेन्द्र सिंह छाबडा, स्टेशन रोड के संरक्षक कमल अभिचन्दानी,अध्यक्ष बालेश गोहिल,महावीर सर्किल व्यापारिक संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण एवं सचिव दिनेश यादव,गंज व्यापारिक ऐसेासिएशन के अध्यक्ष मानमल गोयल,कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अगन छबलानी,आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी,अध्यक्ष सुरेश तम्बोली,चन्द्रवरदाई नगर व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सागर मीणा,सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा,विजय खेमानी,भैसा काम्प्लेकस के अध्यक्ष किशन जी पारीक,उत्तर धसेटी के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,आशा गंज चान्द बावडी के अध्यक्ष सुनील मोतियानी,रावण की बगीची एवं राशन डीलर्स के अध्यक्ष आशीष शर्मा,खाईलैण्ड मार्केट के संरक्षक ओम प्रकाश टांक,दिनेश अग्रवाल,दरगाह बाजार के संरक्षक जोधाराम टेकचन्दानी,पुलिस लाईन के अध्यक्ष रणवीर सैनी,भोजनालय संघ के अध्यक्ष किशन सिंह राव,डिग्गी प्लाजा बाजार के अध्यक्ष दिलीप बूलचन्दानी,संरक्षक सरदार चरणजीत सिंह,अहाता मौहल्ला खारी कुई के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री,पुरानी मण्डी के अध्यक्ष अनूप कुवेरा,राजावीर बाजार आशा गंज के अध्यक्ष महन्त टहलगिरी गोस्वामी,पडाव संजय बाजार यूथ विंग के अध्यक्ष मितेश निचानी,उपाध्यक्ष हरीश अगनानी,कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी,सेन्ट जोन्स मार्केट के उपाध्यक्ष चेतन लालवानी,कवंडसपुरा बाजार के अध्यक्ष राजेश गोयल,सचिव विजय निचानी,अजमेर टावर के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल,सिने वर्ल्ड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष हेमन्त ब्रिजवासी सेन,डिग्गी बााजर के अध्यक्ष विजय गोयल,पन्नीगा्रम चौक के दिनेश अग्रवाल,मुरली धर भक्तानी ठठेरा चौक के अध्यक्ष मोहन दास,महावीर बाजार अजय जैन बाबी,डिग्गी बाजार के अध्यक्ष गुल छत्तानी,सौदागर मौहल्ला के अध्यक्ष अशोक छबलानी,पुराना बस स्टैण्ड के अध्यक्ष महादेव मल,क्लाक बाजार के अध्यक्ष मोती जेठानी,नला बाजार के अध्यक्ष रमेश तेजवानी,सीताराम बाजार के मनीष गोयल,केसर गंज गोल चक्क्र के अध्यक्ष विष्णु मंगल,मदन गोपाल बाजार के अध्यक्ष मोहन लाल खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष ठाकुर मूलानी,खजाना गली के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सोनी,सावित्री चौराहा संदीप न्यू मैजेस्टिक के अध्यक्ष नीरज नन्दा,रिटेल अनाज मर्चेन्ट के अध्यक्ष रवि उदेरानी,केईएम के दिनेश कोरानी,केसर गंज के जय गोयल,राजीव गांधी बाजार के अध्यक्ष गुलाब गुलबानी,गौरव पथ आनन्द नगर के संरक्षक ओम प्रकाश छाजेड,अध्यक्ष विक्रम सोनी,डा.चोइथराम गिदवानी बाजार के अध्यक्ष अनिल नानकानी,देहली गेट के अध्यक्ष जशन वरलानी,धी मण्डी नया बाजार के अध्यक्ष माधोलाल,नया बाजार के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, धान मण्डी देहली गेट के अध्यक्ष तुल्सी लालवानी,आदर्श नगर के संरक्षक अनिल मित्तल,सतगुरू मौहल्ला के अध्यक्ष सरदार गोपाल सिंह लबाणा,अजमेर जिला कैटरिंग ऐसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार,महासचिव अशोक बुन्देल अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन व लोढा मार्केट के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी,पृथ्वीराज मार्ग के महासचिव श्रीचन्द रामानी,न्यू नला बाजार में राजेश चौऋसिया,रामगंज बाजार में अध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह,दिलीप सिंह,सुभाष नगर ब्यावर रोड के अध्यक्ष लोकेशा सैनी,अजय नगर के अध्यक्ष मनोहर पारवानी सहित अन्य बाजारो के द्वारा श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा यूजर चार्ज कचरा संग्रहण शुल्क के विरोध में आयोजि बन्छ को अपने बााजर का समर्थन प्रदान किया है।
इस अवसर पर महासंघ के पदाधिकारियो ने पत्रकारो को बताया कि पूरे भारत में और प्रदेश के किसी शहर में भी कचरा संग्रहण शुल्क की कही भी वसूली नही होती है केवल मात्र अजमेर में ही जल्दी की जा रही है और कचरा संग्रहण शुल्क का विरोध करने वालो को नगर निगम अजमेर द्वारा अनेक प्रकाश से परेशान किया जा रहा है।महासंघ के पदाधिकारियो के द्वारा यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा साधारण सभा में भी इस सम्बंध में प्रस्ताव पारित नही किये जाने के बावजूद नगर निगम द्वारा जबरन कचारा संग्रहण शुल्क के नाम पर व्यापारियो को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।पत्र कार वार्ता में विधी सलाहकार लीलाराम सीरनानी,अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,उपाध्यक्ष रणवीर सैनी,सुरेश तम्बोली,लोकेश सैनी,भागचन्द दौलतानी,रमेश लालवानी,अशोक दुल्हानी मामा,उमेश गिदवानी,नीरज नन्दा, जोधा टेकचन्दानी,टीकमदास अगनानी,बालेश गोहिल,कमल अभिचन्दानी,विनय चैनानी,सागर मीणा,किशोर टेकवानी, अशोक बिन्दल,कमलेश हेमनानी सहित अन्य ने बताया कि चन्द व्यापारियों के द्वारा नगर निगम को दिये गये प्रस्ताव को अजमेर के व्यापारियो के प्रमुख संगठन श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा पूर्णतः अस्वीकार किये जाने की बात जिलाधीश अंशदीप,आयुक्त सुशील कुमार एवं राज्य सरकार के पर्यटन विकास अध्यक्ष धर्मेन्द राठौड,स्वायत शासन मंत्री शान्ति धरीवाल,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रमुख शासन सचिव श्रीमती उषा शर्मा,सचिव गौरव गोयल,सांसद भागीरथ चौधरी,वासुदेव देवनानी,विजय जैन,नौरत गुर्जर सहित अन्य को सूचित किया गया है कि महासंघ किसी भी प्रकार से यूजर चार्ज जमा करवाने के प़़क्ष में नही है।महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल एवं महासचिव रमेश लालावानी ने बताया कि पेट्रोल पम्प,मेडिकल स्टोर,चिकित्सा,विद्यालय,रोडवेज,फूट मण्डी एवं सब्जी मण्डी को बन्द से मुक्त रखा गया है।विद्यालय के आटो रिक्शा वैन,विद्यालय की बसे परीक्षाओ के कारण बन्द से मुक्त रहेगें अन्य समस्त आटो और सिटी बसे बन्द रहेगे।ऑटो रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष करण सिंह और सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष शक्त्सििंह द्वारा सहमति प्रदान की गई है।