संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंजः आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु तैनात प्रभारी अधिकारियों/ सहायक प्रभारी अधिकारियों की आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव व प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता में बैठक ली गयी।
जिसमें समस्त प्रभारी अधिकारियों को उनके दायित्वों को लेकर सजग किया गया और कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। नामांकन पत्रों की बिक्री, नामाकंन की ऑनलाइन फीडिंग तथा मतपत्रों के ऑनलाइन प्रेषण एवं फीडिंग के सम्बंध मंे विस्तार से समझने के लिये कहा गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन की दृष्टि से जनपद को 15 जोन व 32 सेक्टर में बॉटा गया है और मजिस्ट्रेटांे की नियुक्ति कर दी गयी है। नगरीय निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिये 32 आरओ, 67 एआरओ एवं आरक्षित सहित कुल 113 आरओ/ एआरओ तैनात किये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग, नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है अतः समस्त प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों को लेकर सजग रहें और आवश्यक निरीक्षण व तैयारी कर लें।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्मिकों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का चयन करते हुये उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान कर लिया जाये। नामांकन/पार्टी रवानगी तथा मतगणना मण्डी समिति में होनी है इसलिये वहॉ जाकर स्थान चयन कर लें कि कहॉ किस नगर निकाय का नामाकंन होगा तथा कहॉ बैरिकेटिंग आदि होनी है उसका लेआउट तैयार कर लें।स्ट्रांग रूम हेतु स्थान निर्धारित करते हुये समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। समस्त पोलिंग बूथों पर आवश्यक जानकारी पेन्ट करायी गयी है अथवा नहीं इसका भी सत्यापन करा लें। बैलेट बॉक्स व मतपत्र आदि की तैयारी कर ली जाये। जिससे शॉट नोटिस पर भी चुनाव कराया जा सके।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारीगण व प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारीगण उपस्थित रहे।