अन्य

अछनेरा रेलवे स्टेशन पर परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा संगोष्ठी का किया आयोजन

आगरा।अछनेरा रेलवे स्टेशन पर परिचालन विभाग द्वारा संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका विषय कोहरे के दौरान सुरक्षित रेल संचालन तथा मॉडिफाइड ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम में कार्य करते समय आवश्यक बातों के बारे में कर्मचारियों को कार्य विधि तथा क्या- क्या सावधानियां बरतनी है l इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा, सुरक्षित रेल परिचालन, रेलवे सिग्नल का पालन करने आदि संकल्प दोहराए गए।

इस संगोष्ठी में अनुभवी सहायक परिचालन प्रबंधक और टीआई ने अपने ज्ञान, अनुभव और बुद्धिमता को स्टाफ के साथ साझा किया। जिसमें संरक्षा से जुडे कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ उनको जागरूक करने पर भी बल दिया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक परिचालन प्रबंधक एन.पी सिंह ने की एवं इस कार्यक्रम का संचालन एस डी पांडे यातायात निरीक्षक संरक्षा मुख्यालय द्वारा किया गया। इस अवसर पर अछनेरा स्टेशन प्रबंधक शंकर लाल मीना ,यातायात निरीक्षक रामवीर मीना ,सुमित द्विवेदी, दामोदर लाल,सुनील ,मानसिंह, हनुमान ,योगेंद्र सिंह तथा 30 कर्मचारी उपस्थित रहे।