अन्य

श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार ने एक हजार थालों में लगाए 11 हजार किलो के 56 भोग

श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार के दिव्य छप्पन भोग मनोरथ में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

ताजनगरी से गोवर्धन पहुंचे 10 हजार से अधिक श्रद्धालु, अलौकिक झांकी के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

तारों की छांव के मध्य शीश महल में स्वर्णिम श्रृंगार के साथ चंद्रमा पर विराजे गिर्राज जी महाराज

आगरा। तारों की छांव के मध्य शीश महल में स्वर्णिम श्रृंगार के साथ कोलकाता और बनारस के कारीगरों द्वारा तैयार हीरे-मोती, पन्ने और माणिक जड़ित पोशाक में चमकते-दमकते निशा पति चंद्रमा पर विराजित गिरिराज जी महाराज.. वन-उपवन और एक दर्जन से अधिक बहते हुए झरनों के मध्य एक हजार थालों में भारतीय संस्कृति के अनुसार छबरियों में सुसज्जित 11 हजार किलो के विविध व्यंजनों के 56 भोग.. कलियों, हरियाली और 110 झाड़ों से सुसज्जित राज महल.. झिलमिलाती रोशनी से रंग बदलता फूल बंगला.. भव्य वातावरण में विराजमान दिव्य स्वरूप.. गिर्राज महाराज के गूंजते जयकारे.. और इस अद्भुत- अनूठी स्वप्निल झांकी के दर्शन कर निहाल होते हजारों भक्त- श्रद्धालु..
सोमवार को यह अलौकिक नजारा गोवर्धन स्थित श्री कार्ष्णि आश्रम में श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा आयोजित दिव्य छप्पन भोग मनोरथ में सुबह से देर रात तक बरकरार रहा। ताज नगरी से समारोह में पहुंचे 10 हजार से अधिक भक्त-श्रद्धालु इस दिव्य छटा को आंखों में भरकर धन्य हो गए।

आरती उतार कर किया शुभारंभ
इससे पूर्व, रमणरेती आश्रम के संत अधिकारी जी महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में गिर्राज महाराज की आरती उतारकर दिव्य 56 भोग मनोरथ दर्शन का विधिवत शुभारंभ किया। बाद में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, गोवर्धन के विधायक मेघ श्याम जी और पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग ने भी दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के दर्शन कर आयोजन की सराहना की।

हजारों भक्तों ने पायी महाप्रसादी
दोपहर से देर रात तक अनवरत चले महा प्रसादी कार्यक्रम में आगरा और बाहर के 15 हजार से अधिक भक्तों ने प्रभु का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य-लाभ अर्जित किया। शाम को भजन संध्या और कीर्तन ने सभी को भावविभोर कर दिया।

551 साधु-संतों की सेवा कर लिया आशीर्वाद
दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के दूसरे दिन सोमवार को सुबह की बेला में 551 साधु-संतों और महात्माओं को प्रसादी, फलाहारी, धनराशि और वस्त्र आदि प्रदान कर भावपूर्ण सेवा की गई। सभी भक्तों ने उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

इन्होंने संभालीं व्यवस्थाएं
अजय गोयल व मनोज गर्ग छप्पन भोग स्थल व्यवस्था, श्यामसुंदर माहेश्वरी साधु सेवा व्यवस्था, पवन कुमार अग्रवाल महा प्रसादी सेवा व्यवस्था, मनीष गोयल व नीरज अग्रवाल स्वागत व्यवस्था, रमाशंकर गुप्ता कमरा व्यवस्था और छप्पन भोग की अन्य व्यवस्थाओं में अतुल गोयल, नितिन अग्रवाल, योगेश बंसल, अभिषेक अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, सुबोध वर्मा व अमित अग्रवाल शामिल रहे। महिला मंडल में उर्मिला माहेश्वरी, सीमा गोयल, स्वीटी गर्ग, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल, प्राची अग्रवाल, रिंकल, अर्चना, सोनाली, निधि और आरती बंसल प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।