अन्य

1 यूपी सीटीआर एनसीसी, प्रयागराज का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प – 78

 

  1. 1 यूपी सीटीआर एनसीसी के अनर्गत वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-78 दिनांक 16 दिसम्बर 2022 से शम्भूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीन्यरिंग एण्ड टेक्नालजी, झलवा प्रयागराज में चल रहा है जो 23 दिसम्बर 2022 तक कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल एएन घोष की देखरेख में चल रहा है।

  1. आज दिनांक 20 दिसम्बर 2022 की पूर्वाहन में शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवतपुर, प्रयागराज की श्रीमती सुनैना यादव, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कैम्प कमांडेंट ले. कर्नल एएन घोष से मुलाक़ात की जिनका स्वागत कैम्प कमांडेंट महोदय द्वारा किया गया। श्रीमती सुनैना यादव द्वारा कैडेटों को गंदगी से उत्पन्न होने वाली विभिन्न संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया बुखार और टाइफाइड जैसी प्राणघातक बीमारी से बचाव के बारे में एक विस्तृत व्याख्यान देकर कैडेटों को संबोधित किया एवं उन्हे प्रेरित भी किया। चिकित्सक व उनकी टीम द्वारा कैडेटों के अच्छे स्वास्थ्य के बारे में क्या-क्या सावधानियाँ बरती जानी चाहिए के बारे में बताया गया। शिविर में कैडेटों को फिट रहने के लिए नियमित योगाभ्यास, शारीरिक व्यायाम, दौड़ना, कसरत करना जैसी उपयोगी बातों को भी बताया गया।