संवाद/विनोद मिश्रा
बाँदा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू नें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन आवेदन कर ऑनलाइन निर्गत किए जाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है । उन्होने पत्र में बताया है कि वर्तमान आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के विधार्थियों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन किए जाने की तहसील में व्यवस्था है।
अभ्यार्थियों और उनके अभिभावकों के द्वारा ऑफलाइन आवेदन करने पर ईडब्ल्यूएस बनवाने में भारी व्यवहारिक कठिनाई हैं। जैसे तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की रिपोर्ट और नगरपालिका की रिपोर्ट के बाद संबंधित लेखपाल की रिपोर्ट, लेखपाल की रिपोर्ट के बाद कानूनगो की रिपोर्ट ,उसके बाद कहीं जाकर विद्यार्थियों को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी होता है। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र ऑफलाइन जारी होने से छात्र छात्राओं को भारी भागदौड़ करना पड़ती है। इससे कभी-कभी विद्यार्थियों को मेडिकल,इंजीनियरिंग, विधि सीयू ईटी आदि परीक्षाओं के आवेदन करने में समय से ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त हो पाते हैं । खास तौर पर बच्चियों को भारी परेशानी होती हैं। पूर्व जिला अध्यक्ष त्रिपाठी ने अपने 6 सूत्रीय पत्र की कापी प्रधान मंत्री एवं मंडलायुक्त को भी भेजी है।