आगरा। साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादे व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित बच्चों की विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन आज हरी पर्वत से लेकर दीवानी तक मानव श्रृंखला के रूप में किया गया है यह श्रंखला समर्पित है उन साहिब जादों को जिन्होंने देश धर्म व कोम की खातिर व जुल्म के आगे ना झुकने की खातिर अपने आपको कुर्बान कर दिया यह गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिब जादे व माता गुजर कौर जी की शहादत को समर्पित इस गरिमामई कार्यक्रम का आयोजन नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्था सुखमनी सेवा सभा द्वारा किया गया है।
साथ ही आयोजन में विशेष सहयोग कार्यक्रम संयोजक श्री बंटी ग्रोवर द्वारा दिया गया है यह श्रंखला सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक हरी पर्वत चौराहे से दीवानी तक लगेगी जिसमें साहिब जादौ की शहादत को चित्रों व बैनर के माध्यम से दर्शाया जाएगा सुबह 10:00 बजे इसका शुभारंभ स्पीड कलर लैब से आगरा के माननीय नगर मजिस्ट्रेट श्री नवनीत सिंह चहल व गुरुद्वारा गुरु का ताल प्रमुख संत बाबा प्रीतम सिंह जी द्वारा किया जाएगा।
सुखमनी सभा के वीर महेंद्र पाल सिंह एवम कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर द्वारा सभी गुरु नानक नाम लेवा संगत से सुबह 9:30 बजे स्पीड कलर लैब, संजय प्लेस पहुंचने की अपील की गई है और साहिब जादों व माता गुजर कौर जी की शहादत को नमन करने के लिए अपना सहयोग देने की अपील की गई है सभा के गुरमीत सिंह सेठी, मनीष नागरानी रूपकिशोर सुखवानी, रिंकू गुलाटी, विक्की पुरी, अरविंद सिंह, देवेंद्र पाल सिंह संजय जट्टाना ,बाबू बयानी,गुरमुख वयानी, व गोरु भाई आदि ने सभी से शामिल होने की अपील की है।