आगरा। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों की संचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- गाड़ी सं.01905/01906 कानपुर सेन्ट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी–
कानपुर सेन्ट्रलसे– 01905, प्रत्येक सोमवार दिनांक 02.01.23 से 27.02.23 तक = 09 फेरे
अहमदाबादसे– 01906, प्रत्येक मंगलवार दिनांक 03.01.23 से 28.02.23 तक= 09 फेरे - गाड़ी सं.04165/04166 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी–
आगरा कैंट से – 04165, प्रत्येक बुधवार दिनांक 04.01.23 से 22.02.23 तक= 08 फेरे
अहमदाबादसे– 04166, प्रत्येक गुरुवार दिनांक 05.01.23 से 23.02.23 तक= 08फेरे - गाड़ी सं.04167/04168 आगरा कैंट-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष गाड़ी–
आगरा कैंट से –04167, प्रत्येक रविवार दिनांक 01.01.23 से 26.02.23 तक= 09 फेरे
अहमदाबादसे– 04168, प्रत्येक सोमवार दिनांक 02.01.23 से 27.02.23 तक= 09 फेरे
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि बीकानेर-रतनगढ़ रेल खंड में समपार फाटक संख्या 264 पर ट्रैफिक ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 20403 प्रयागराज-बीकानेर तथा गाड़ी संख्या 12404 बीकानेर-प्रयागराज बीकानेर-रतनगढ़ स्टेशन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी |जिसका विवरण निम्न लिखित है-
क्र.सं. गाड़ी संख्या मध्य संचालन आंशिक रूप से निरस्त(के मध्य) आरंभिक तिथि
से तक से तक
- 20403 प्रयागराज बीकानेर रतनगढ़ बीकानेर 28.12.2022
- 12404 बीकानेर प्रयागराज बीकानेर रतनगढ़ 30.12.2022