प्रयागराज ,इलाहाबद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लेख राज सिंह, राज्य विधि अधिकारी(उ0 प्र0) एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, का कैम्प स्थल पर उपस्थित हुए जिनका कैम्प कमाण्डेंट ले0 कर्नल एएन घोष द्वारा कैम्प में स्वागत किया। इस दौरान डिप्टी कैम्प कमांडेन्ट ले0 कर्नल एल बी सिंह एवं कैम्प सुबेदार मेजर महादेव मुण्डा उपस्थित रहे।
वरिष्ठ अधिवक्ता लेख राज सिंह ने कैडेटों को विधिक जानकारी पर व्याख्यान देते हुए बाल यौन उत्पीडन अधिनियम (पाक्सो एक्ट), महिला यौन उत्पीडन अधिनियम और घरेलू हिंसा महिला उत्पीडन अधिनियम पर प्रकाष डाला और कैडेटों से इस सम्बन्ध में प्रष्नोत्तर किया कैडेटों ने बढ़-चढ़ कर प्रष्न पूॅछे जिनका अधिवक्ता महोदय द्वारा विधि सम्मत उत्तर दिये गये।
वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में उपस्थित कैडेटों कों जनरल लीगल अवेयरनेस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी उन्होने अपने व्याख्यान में नागरिकों के अधिकारों के बारें में पूरी जानकारी दी और अन्त में उन्होने कैडेटों से प्रष्नोत्तर किये जिसमें एक कैडेट ने प्रष्न किया कि प्रयागराज में अधिक्तर वाहनों में हाईकोर्ट लिखा होता है उन व्यक्तियों का हाईकोर्ट से कोई वास्ता नहीं होता है जो कि गलत है जिसके जवाब में अधिवक्ता महोदय ने बताया कि प्रयागराज में पुलिस कमिष्नरेट व्यवस्था लागू हो गयी है जिसपर पुलिस को जॉच पडताल करके विधिक कार्यवाही करनी चाहिए।