प्रयागराज ,ओल्ड कैंट प्रयागराज स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में ‘परम्परा’ थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव मनाया गया।
ऐतिहासिक लोकनृत्यों और संगीत पर आधारित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘परम्परा’ के दौरान राष्ट्र के अनोखी सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाने वाले कार्यक्रमों को स्कूली बच्चों द्वारा जोश और नयनाभिराम रूप से दर्शाया गया। छात्रों ने भारतवर्ष की सांस्कृतिक धरोहरों की स्मृद्धशाली संस्कृतियों को दर्शाने वाले नृत्यों और प्राचीन नाटकों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को दर्शाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेड ईगल डिवीजन के जनरल आफ़ीसर कमांडिंग ने कार्यक्रम को संबोधित किया तथा शैक्षणिक वर्ष के समापन के अवसर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए मेधावी छात्रों और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। मुख्यअतिथि ने छात्र जीवन में चरित्र निर्माण पर ज़ोर दिया तथा कार्यक्रम के शानदार आयोजन पर स्कूल के कर्मचारियों और सहयोगी स्टाफ की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में आर्मी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा स्कूल की विभिन्न उपलब्धियों से अवगत कराया और सीनियर विंग के विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।