राजनीति

भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी

जरूरत पड़ी तो मास्क लगाकर यात्रा को चलाया जाएगा-सलमान खुर्शीद

लखनऊ, उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद एवं भारत जोड़ो यात्रा कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम कोविड ही नही देश के हर मुद्दे पर साथ हैं, लेकिन ये साजिश अगर राजनैतिक है तो सफल नहीं होने दी जाएगी। अगर कोरोना आता भी है तो यात्रा नहीं रुकेगी।
सलमान खुर्शीद ने कहा है कि जिन्हें कोविड से डरना था वह कांग्रेस से डर गए हैं। भारत जोड़ो यात्रा ऐतिहासिक रूप ले चुकी है यात्रा से घबराकर केंद्र सरकार के मंत्री कोविड प्रोटोकॉल के संबंध में पत्र लिख रहे हैं। अभी तक किसी को कोविड की परवाह ही नहीं थी। यही नहीं जब कोविड था तब भी परवाह नहीं की गई। अब यात्रा की व्यापक सफलता को देखते हुए लोग डर रहे हैं।
सलमान ने कहा कि अगर कोरोना आता भी है तो यात्रा नहीं रुकेगी। यात्रा जारी रहेगी लोगों को जोड़ा जाएगा। जरूरत पड़ी तो मास्क लगाकर यात्रा को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि न डरना है न रुकना है। अगर कोविड को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कोई प्रोटोकॉल लागू होता है, प्रस्तावित चुनाव स्थगित किए जाते हैं और सबके लिए समान प्रोटोकॉल का कोई निर्णय होगा तो उस पर हमारी पार्टी भी विचार करेगी। सिर्फ यात्रा को लेकर के प्रोटोकॉल की बात होगी तो यह गलत होगा,
सलमान खुर्शीद ने कहा कि यात्रा की यूपी में 3 जनवरी को गाजियाबाद शामली से होते हुए हरियाणा जायेगे, यात्रा में शामिल होने के लिए विपक्ष के नेताओ को भी निमंत्रण दिया जा रहा है,इस यात्रा में पार्टी किसान यूनियन को भी जोड़ने का काम करेगी,भारत जोड़ो यात्रा में हम लोक गायक समाज सेवी सहित हर वर्ग को जोडा जाएगा,