संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। अलीगढ में मंडल स्तर पर हुई कौशलाथन प्रतियोगिता में कासगंज की चार छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मंडल स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसमें दो छात्रा सरिता व दीक्षा ने डीपीजी संस्थान से फैशन डिजाइनर सेक्टर में संचालित प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया था, शेष दो अन्य छात्रा मंदाकिनी व मैनाज ने गंजडुंडवारा में बीआईआईटी द्वारा संचालित ब्यूटी थेरेपी सेक्टर में संचालित कौशल प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। अब इनमें से दो छात्राओं को राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया है। गुरुवार को नावल्टी रोड स्थित संस्थान पर सरिता व दीक्षा को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के मैनेजर सुरजीत सिंह,भाजपा वरिष्ठ नेता नवल कुलश्रेष्ठ, केंद्र प्रबंधक नीरज कश्यप, स्नेहलता शर्मा, बंगाली बाबू, राजेंद्र कश्यप, हिमानी कश्यप समेत अन्य मौजूद रहे।