अन्य

एसपी रेलवे ने किया थाना जीआरपी फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मु.मुश्ताक द्वारा थाना जीआरपी फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, रो0आम, सीसीटीएनएस सम्बन्धित दस्तावेज चैक किये गये साथ ही थाना के अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, गैंग रजिस्टर, मालखाना व माल मशरुका रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर तथा रजिस्टर नं0 8 आदि रजिस्टरों को चैक किया गया । जिनका रखरखाव संतोषजनक पाया गया व अपूर्ण प्रविष्टियों को तत्काल अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया।


इसके बाद कम्प्यूटर कक्ष, पुरुष बंदीगृह का निरीक्षण किया गया साथ ही थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव को चैक किया गया। तदोपरान्त थाने पर उपस्थित निरीक्षक/उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों से वेपन हेण्डलिंग करायी गयी।  इसके बाद कर्मचारी गण बैरक व थाना मैस का निरीक्षण किया गया जिनमें उच्च कोटि की साफ-सफाई पायी गयी।

तत्पश्चात समस्त अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग में मौजूद सभी अधिकारी/कर्मचारी गण को डियूटी के दौरान सजग व सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उच्चकोटि टर्नआउट वर्दी में पाये गये कर्मचारी गण की सराहना की गयी और सभी कर्मचारी गण से उनकी व्यक्तिगत/सामूहिक समस्याओं के संबंध में जानकारी की गई।


इसके उपरान्त प्रभारी निरीक्षक को थाना के वाँछित व वारंटी अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी, लम्बित विवचनाओं के शीघ्र एवं सफल निस्तारण तथा अपराधियों के डॉजियर भरवाने व त्रिनेत्र एप  में अपराधियों के डाटा फीडिंग कराने एवं सर्दी के मौसम के दृष्टिगत रात्रि में सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हाल में विशेष चैकिंग/रात्रि गस्त एवं कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।