संवाद। मो नज़ीर क़ादरी
अज़मेर । विश्व प्रसिद्ध महान सूफ़ी सन्त हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में 811वें उर्स की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अजमेर दरगाह में आगामी 22 जनवरी से उर्स मनाया जाएगा.
811 उर्स के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं सुविधा आदि को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस तथा दरगाह कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी है. अजमेर के जिला कलेक्टर अंशदीप ने पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट एडिशनल एसपी विकास सांगवान , एडीएम सिटी भावना गर्ग ,दरगाह व्रत अधिकारी गौरी शंकर , सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरे दरगाह क्षेत्र को देखा किया. सबसे पहले दरगाह के निजाम गेट पहुंचे. उसके बाद नला बाज़ार में ख़राब टूटी फूटी सड़क को देखा औऱ अधिकारियों को जल्दी ठीक करने के निर्देश दिए फिर लंगर खाना गली से होते हुए दरगाह के पीछे झालरे पर होते हुए अंदर कोट से सोलह खम्बा ,कमानी गेट से निकल कर दरग़ाह परिसर में लंगरखाना के ऊपरी तल पर महिलाओं को बैठने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था को देखा । इस मौके पर ख़ादिमों की संस्था अंजुमन कमेटी ,व दरगाह कमेटी ,पदाधिकारी मौजूद थे दरगाह परिसर में चारों तरफ व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उसके बाद सभी अधिकारी दरगाह से निकल गए.