संवाद।मो नज़ीर क़ादरी
अजमेर के तत्वाधान नानक का बेड़ा स्थित होटल में सिंध के रंगारंग कार्यक्रम के अवसर पर अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप में हाथी हम सबको सिंधी भाषा सभ्यता संस्कृति लिपि लोक कला को संजोए रखने के लिए नई पीढ़ी को ऐसे तो प्रेरित करना अति आवश्यक है विख्यात गायक कलाकार मंधाराम भिरयानी ने कलाम रात बि नथी खुटे निनड बे नथी अचे सुनाया हरि सुंदर बालिका विद्यालय आदर्श विद्यालय एवं अन्य विद्यालयों की छात्राओं ने अपने-अपने गीत भजन नृत्य प्रस्तुत किया राम खूबचंदानी अपना कलाम सुनाया हेमी हीरानी ने
झूलेलाल का भजन सुनाया रमेश लालवानी ने सिंधी संगीत समिति के संस्थापक व पूरे अध्यक्ष घनश्याम पुरानी की जीवनी पर प्रकाश डाला और सिंधी समाज समारोह समिति से हिंदी संगीत समिति की स्थापना की आज तक की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की धनश्याम भगत ने झूलेलाल और सिंध यत् से संबंधित गीत सुनाए संरक्षक रमेश लखानी रमेश चेलानी भगवान वरलानी जितेंद्र रंगवानी आदि ने अतिथि के रूप में बच्चों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में घनश्याम ग्वालानी राम खूबचंदानी किशोर विधानी पार्षद रमेश चेलानी ने भी अपने विचार व्यक्त किए घनश्याम भगत ने कार्यक्रम का संचालन किया और पूज्य झूलेलाल के पल्लव प्रार्थना से आराधना करके कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर यह भी जानकारी दी गई कि जवाहर रंगमंच में आगामी 10 जनवरी को सिंधु सभ्यता और संस्कृति से संबंधित सिंधी छेज और लाडो की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 11,000 साडे 7000 और 5000 के नाम से प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा रमेश लालवानी प्रचार सचिव