संवाद – नूरुल इस्लाम
लोगों ने एएसपी से की कार्रवाई की मांग
वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ली गई है लाखों की रकम
कासगंज। ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं, यह कहावत आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर उस वक्त देखने को मिली, जब एक दर्जन से अधिक महिला पुरुषो ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आप बीती सुनाई, दरअसल पत्रकारिता की आड में भोले भाले लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव गांव ठगी करने वाले एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ एक दर्जन से अधिक पीड़ित महिला पुरुषो ने ठगी करने वाले तथा कथित पत्रकार के खिलाफ अलग अलग तहरीर देकर मामले में कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।
फिलहाल एएसपी ने पीड़ितों के मामले को संज्ञान लेकर सिढपुरा थाना पुलिस को जांच कर अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। यह आरोप टेलीविजन की स्क्रीन पर काले कोर्ट और पुलिस के झंडे के साथ दिखाई दे रहे तथा कथित पत्रकार रंजीत राय हैं। वही पुलिस कार्यालय पहुंचकर एएसपी जितेन्द्र कुमार दुबे को शिकायती पत्र सौंपकर ठगी के शिकार लोगों ने बताया कि सिढपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला रंजीत राय अपने आप को वरिष्ठ पत्रकार बताता है, और गांव गांव जाकर महिलाओं का राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मृतक किसान सहायता के नाम पर किसी से ढाई हजार, दस हजार, रूपये ले लेता बाद में उनका कोई काम भी नहीं कराता है, पैसे मांगने पर आज लोगों को पत्रकारिता की धौंस जमाकरझूठे मुकदमें में फसाने की धमकी ही नहीं देता बल्कि एससी, एसटी का मुकदमा लगाने की धमकी देता है।तथाकथित पत्रकार ने कितनों को कितने से बनाया ठगी का शिकार तथा कथित पत्रकार द्वारा किससे कितने रूपये ठगी का ब्योरा इस प्रकार है। महेश कुमार निवासी सिढपुरा से उधार लिये तीन लाख दस हजार, निशा पत्नी रविंद्र कुमार ग्राम बिहारी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर चार हजार, गायत्री पत्नी गनपत से सात हजार बिहारी पेंशन बनवाने के नाम, बिरमा देवी पत्नी छोटेलाल से पांच हजार पेंशन बनवाने के नाम पर,रविंद्र कुमार पुत्र गंगा सिंह से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर चार हजार, मंजू देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी रामपुर से छह हजार रूपये पेंशन बनवाने के नाम पर सुज्जो देवी पत्नी चरण सिंह निवासी नरौली से पेंशन बनवाने के नाम पर तीन हजार, प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र ग्राम नगला भोजराज राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पांच हजार, प्रीति देवी पत्नी मुकेश नगला भोजराज राशन कार्ड बनवाने के नाम पर पांच हजार, महीपाल पुत्र टीकाराम से पेंशन बनवाने के नाम पर पांच हजार,नत्थू देवी पत्नी भंवरपाल निवासी दिहारी पेंशन बनवाने के नाम पर पांच हजार,अनार देवी पत्नी उमाशंकर निवासी कासगंज नौकरी लगवाने के नाम पर दस हजार, धर्मेंद्र पुत्र उमाशंकर से 80हजार,कमलेश पत्नी ओमकार निवासी मिहारी राशन कार्ड बनवाने के नाम पर नौ हजार रूपये लिये हैं।