सात दिवसीय कैमरा और स्टेज एक्टिंग वर्कशॉप हुआ शानदार समापन
देहरादून। एक्ट क्यू प्रोडक्शन और सिद्ध इवेंट के सहयोग से टाइम्स वर्ड स्कूल विकास नगर देहरादून में कैमरा और स्टेज एक्टिंग वर्कशॉप की शुरूआत 16 दिसंबर को की गई थी। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया। मुंबई से आए वर्कशॉप ट्रेनर तलत उमरी ने बच्चों को एक्टिंग के गुर सिखाए। वर्कशॉप का शानदार समापन 24 दिसंबर को किया गया। वर्कशॉप के ट्रेनर तलत उमरी जो अभिनेता के साथ साथ फिल्म मेकर भी हैं। बताते चले कि हाल ही में उनके द्वारा अभिनीत और निर्देशित फिल्म जस्ट अपोजिट जिसकी लेखिका मिताली कुमार हैं।
फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म एम एक्स प्लेयर, एयर टेल स्ट्रीम, हंगामा प्ले, वीआई मूवी पर प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा वो फिल्म प्रोडक्शन में भी सक्रिय हैं सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म ऊंचाई, व अन्य बड़े बैरन और मशहूर डायरेक्टर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म्स प्रस्थानम, अतिथि भूतो भव, मट्टो की साइकिल जैसी बढ़ी फिल्म से भी जुड़े रहे हैं। यह जानकारी सिद्ध इवेंट की निदेशक आरती अग्रवाल ने दी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कार्य शाला में चयनित प्रतिभागी इशानी शर्मा को शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका भी दिया जायेगा। जिसकी शूटिंग देहरादून में ही होगी। इस अवसर पर प्रतिभागियों को आशीर्वाद देने के लिए स्कूल की प्रधानाध्यापक बरमीत कौर , स्कूल निर्देशक जशनदीप सिंह नारंग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के माता पिता ने भी में अपने विचार रखे। प्रोग्राम में कोरियोग्राफी पवन वालिया, श्वेता गिरी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ, प्रिंसिपल तरुण थापा(द विंग टू फ्लाई ) कार्यक्रम का प्रायोजक रहे।