अन्य

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक का आयोजन

संवाद – मो नज़ीर क़ादरी

हिंदुस्तान पेट्रोलियम द्वारा चलाए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन


अजमेर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड सराधना द्वारा चलाया जा रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज मकरेड़ा खेल स्टेडियम खिलाड़ियों और गांव क्या आए सभी लोगों को अजमेर के कलाकारों द्वारा हास्य और व्यंग पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गोपाल बंजारा महेश वैष्णव सुशील चौहान सुशीला आशा द्वारा नाटक में मुंद्रा दिल्ली पाइपलाइन उच्च दबाव कीहिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेडआवश्यक जानकारी दी गई आपके गाँव के क्षेत्र से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की उच्च दबाव की मुंद्रा दिल्ली पाइप लाइन गुजर रही है,! यह पाइपलाइन राष्ट्रीय धरोहर है! जमीन पर लगे चेतावनी बोर्ड किलोमीटर बोर्ड बाउंड्री पिल्लर पाइपलाइन की उपस्थिति को सूचित करता है!
पाइपलाइन का अधिकार क्षेत्र 18 mtr हे जिसमे जयपुर की ओर भाड़तै समय 6 mtr बायें हाथ की तरफ़ अथवा 12 mtr दायें हाथ की तरफ़ होता हे

*क्या ना करें*

पाइप लाइन अधिकार क्षेत्र में खुदाई ना करें,
पाइपलाइन अधिकार क्षेत्र में जेसीबी ना चलाएं,पाइप लाइन क्षेत्र में पक्का निर्माण ना करें,
वहां पर आने वाले पाइपलाइन क्षेत्र के कर्मचारी अधिकारियों से किसी प्रकार का झगड़ा ना करें पाइप लाइन के किलोमीटर बोर्ड और चेतावनी बोर्ड को नुकसान ना पहुंचाएं
पाइपलाइन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कुआ बावड़ी ना खोदे पाइपलाइन क्षेत्र के आसपास ब्लास्टिंग ना करें
पाइप लाइन क्षेत्र के आसपास बड़े पेड़ बरगद पीपल नीम के पेड़ ना लगाएं

*फिर क्या करें*
पाइपलाइन अधिकार क्षेत्र में खेती के अलावा कुछ भी करने से पहले टोल फ्री नंबर या कंट्रोल रूम पर फोन करके अनुमति ले,पाइप लाइन के सुरक्षाकर्मियों को निरीक्षण करने का रास्ता दें अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण इसको नुकसान पहुंचाने से विस्फोट आग व जानमाल की भारी क्षति हो सकती है,
कृपया पाइप लाइन की सुरक्षा एवं देश की प्रगति में HPCL के भागीदार बनिए और टोल फ्री नंबर की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई इस अवसर पर संजय सारस्वत टर्मिनल इंचार्ज हंसराज मीणा मुद्रा दिल्ली पाइपलाइन इंचार्ज गोपाल गर्ग पाइप लाइन सिक्योरिटी इंचार्ज मकरेड़ा हनुमान वैष्णव लमाना सरपंच पुखराज और खिलाड़ी व सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता रहे केसरपुरा टीम उपविजेता लमाना टीम रही मैन ऑफ द सीरीज रशीद रहे