संवाद। नूरूल इस्लाम
कासगंज। जनपद में सोमवार को मौसम में गलन भरी ठिठुरन रही। सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा।आज सुबह से ही ठंड का अहसास रहा सारे दिन धूप नहीं निकली। तापमान में भी लगातार गिरावट आ रही है। इससें कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है।सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक चली सर्द हवा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। लोगों की दिनचर्या भी अव्यवस्थित हो गई। लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। कस्बा सहावर में शीतलहर से बचाव के लिए नगर पंचायत ने जगह जगह अलाव जलवाए। ताकि मुसाफिरों एवं लोग ठंड से बच सके। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह बैस ने मेन चौराहा, बैंक चौराहा, स्टेशन रोड, एटा रोड, काजी मुहल्ला,चौधरी मुहल्ला, इमामबाड़ा, तकिया, मुहल्ला मुगल, मुहल्ला कुरैशीयान, सोरों अड्डा, बोंदर पुलिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ठंड से बचाव के लिए अलाव जलवाए।लोग अलाव के सहारे बैठ कर सर्दी का बचाओ करते नजर आए।